धर्मेंद्र पुराने दिनों को याद करके हुए भावुक, कहा- जिंदगी चलाने के लिए ड्रिलिंग फर्म में काम करता था...

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इंडियन आइडल के सेट पर किया खुलासा, बताया संघर्ष के दिनों में गैराज में रहा करते थे.

धर्मेंद्र पुराने दिनों को याद करके हुए भावुक, कहा- जिंदगी चलाने के लिए ड्रिलिंग फर्म में काम करता था...

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कही ये बात

खास बातें

  • धर्मेंद्र ने पुराने दिनों को किया याद
  • संघर्ष के समय धर्मेंद्र रहते थे गैराज में
  • इंडियन आइडल के सेट पर एक्टर हुए भावुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) आज की पीढ़ी के बीच भी काफी चर्चित हैं. इस बीच उन्हें उन दिनों की याद आई जब वह गैराज में रहा करते थे और एक ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा, "शुरुआती दिनों में, मैं एक गैराज में रहा करता था क्योंकि मुंबई में रहने के लिए मेरे पास कोई घर नहीं था. मुंबई में गुजर-बसर करने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे, कुछ और पैसा कमाने के लिए मैं ओवरटाइम भी करता था."

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जीशान अय्यूब ने की लोगों से अपील, बोले- अपनी सबसे बड़ी ताकत...

धर्मेंद्र (Dharmendra) इस किस्से को याद कर उस वक्त भावुक हो गए जब 'इंडियन आइडल (Indian Idol)' के 11वें सीजन में एक प्रतिभागी ने साल 1976 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'चरस' के गाने 'कल की हसीन मुलाकात के लिए' पर परफॉर्म किया. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले धर्मेंद्र सत्तर व अस्सी के दशक के एक शीर्ष अभिनेता थे.

रितेश देशमुख ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किया ट्वीट, बोले- ऐसा उम्मीदवार चुनना जो...

धर्मेंद्र (Dharmendra) की यादगार फिल्मों में 'फूल और पत्थर', 'अनुपमा', 'सीता और गीता' और 'शोले' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. पद्म भूषण विजेता इस अभिनेता ने 'घायल' और 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया. 'इंडियन आइडल' का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन होता है.

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...