
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्विटर अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कि स्विमिंग पूल में वे वॉटर एरोबिक्स करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो में 85 साल के धर्मेंद्र को ऐसा करते देख उनके फैंस ने उन्हें एक बार फिर से ही-मैन बुलाना शुरू कर दिया था. इस वीडियो पर फैंस की ओर से वैसे तो बहुत से कमेंट्स सामने आये हैं, लेकिन हरिंदर उभी नाम के एक फैन ने इस पर जवाब देते हुए ट्रैक्टर पर चलते-फिरते देसी स्विमिंग पूल का एक बड़ा ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जो भी देखने वालों को बहुत पसंद आ रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा है. इसमें लगी ट्रॉली में पानी भरा हुआ है और यह मिनी स्विमिंग पूल की फीलिंग दे रहा है. दो पंजाबी युवक इसमें वैसे ही गोते लगा रहे हैं और स्विमिंग कर रहे हैं, जैसे कि लोग किसी स्विमिंग पूल में करते हैं. दोनों इसका खूब आनंद ले रहे हैं. बैकग्राउंड में पंजाबी म्यूजिक भी बज रहा है. इसके कैप्शन में हरिंदर ने लिखा है कि धरम जी! गांव में आजकल ऐसे देसी स्विमिंग पूल भी खूब देखने को मिलते हैं.
Dharam Ji Ajj Kal Pinda Vich ehe Desi swimming pool v bohat dekhan nu milde ne. ???????? @aapkadharam pic.twitter.com/5qqtQe2I8q
— Harinder Ubhi (@ubhi_harinder) June 7, 2021
गौरतलब है कि धर्मेंद्र (Dharmendra Video) ने स्विमिंग पूल वाला अपना वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया था, जिसके बाद से उनके फैंस कहने लगे थे कि धर्मेंद्र अब भी बिल्कुल 60 के दशक वाले अपने ही-मैन के अवतार की तरह ही नजर आ रहे हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने (Dharmendra) सेहत को सबसे बड़ा वरदान बताया था और अपने फैन्स से खुश, मजबूत और स्वस्थ रहने की गुजारिश की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं