विज्ञापन

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 9 रोमांटिक तस्वीरें, हर एक फोटो में दिखेगा बेपनाह प्यार, कुछ ऐसी थी 'ही-मैन' और 'ड्रीम गर्ल' की लव स्टोरी

धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से धर्म बदलकर शादी रचा ली थी और पहली पत्नी को छोड़ा नहीं बल्कि अपने साथ में रखा था.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 9 रोमांटिक तस्वीरें, हर एक फोटो में दिखेगा बेपनाह प्यार, कुछ ऐसी थी 'ही-मैन' और 'ड्रीम गर्ल' की लव स्टोरी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 9 रोमांटिक तस्वीरें
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र अब बस अपने चाहने वालों की यादों में ही रह गए हैं. बीती 24 नवंबर को वेटरन एक्टर का 89 की उम्र में निधन हो गया. धर्मेंद्र अपने पीछे अपना बहुत बड़ा कुनबा छोड़ गए हैं, जिसमें उनकी दो पत्नियां और उनके बच्चें शामिल हैं. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और स्टार एक्ट्रेस हेमा मालिनी हैं, जिनके साथ एक्टर की लव स्टोरी बहुत ही रोमांटिक रही है. चलिए देखते हैं धर्मेंद्र और हेमा की ये रोमांटिक तस्वीरें

Latest and Breaking News on NDTV


धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बाद भी हेमा मालिनी को अपना दिल दे बैठे थे. वहीं, हेमा भी धर्मेंद्र के प्यार में पागल थीं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि वह शादीशुदा हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



धर्मेंद्र के साथ-साथ हेमा को चाहने वालों में जितेंद्र और संजीव कुमार का नाम भी शामिल था, लेकिन हेमा मालिनी का दिल तो बस धर्मेंद्र के लिए ही धड़कता था और दोनों शादी करना चाहते थे.

Latest and Breaking News on NDTV



धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 70 के दशक में साथ में कई हिट फिल्में दीं और इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. धर्मेंद्र ने कथित तौर पर धर्म बदलकर हेमा मालिनी से साल 1980 में शादी रचा ली थी, लेकिन अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को नहीं छोड़ा था.

Latest and Breaking News on NDTV



धर्मेंद्र-हेमा ने साथ में कई फिल्में कीं, जिसमें शोले, ड्रीम गर्ल, आस पास, प्रतिज्ञा, शराफत, चरस, रजिया सुल्तान, सीता और गीता, पत्थर और पायल, तू हसीन मैं जवान, राजा जानी और द बर्निंग ट्रेन शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बॉलीवुड में प्यार के बहुत खूब चर्चे थे और दोनों ने किसी की परवाह न करते हुए शादी से पहले और शादी के बाद लगातार फिल्मों में साथ में किया था.

Latest and Breaking News on NDTV



धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी से एक्टर के घर में खूब कलह हुई और धर्मेंद्र के बच्चों ने कभी भी हेमा मालिनी को अपनी सौतेली मां तक भी नहीं माना. आज भी धर्मेंद्र के बच्चे उनसे कटे-कटे रहते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की इस शादी से दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हुईं, जिनके लिए धर्मेंद्र ने अलग आलीशान घर का बंदोबस्त किया हुआ था. धर्मेंद्र की दोनों फैमिली कभी एक साथ नहीं दिखी.

Latest and Breaking News on NDTV



आज धर्मेंद्र के जाने से उनकी दोनों फैमिली की आंखों में आंसू हैं और दिग्गज अभिनेता के जाने का गम परिवार के एक-एक सदस्य की आंखों में दिख रहा है.  

Latest and Breaking News on NDTV

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना पिता के निधन से बहुत दुखी हैं और अपनी मां के साथ अपना दुख साझा कर रही हैं. इधर, देश भी में शोक की लहर है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com