
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हेमा मालिनी के दीवाने बन गए थे धर्मंद्र
शोले की शूटिंग के दौरान करते थे ये काम
बाद में हेमा से कर ली थी शादी
Video: हेमा मालिनी से खास बातचीत
यह भी पढ़ेंः Birthday Special: बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी को इस निर्देशक ने कर दिया था Reject
‘शोले’ की शूटिंग चल रही थी. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. धर्मेंद्र ने इसका फायदा उठाने का फैसला लिया और उन्होंने लाइट्सबॉय को पटा लिया. ताकि सीन के दौरान वे हेमा मालिनी को बार-बार अपनी बाहों में ले सकें. धर्मेंद्र ने लाइट्स बॉय के साथ एक कोड लैंग्वेज डेवलप कर ली थी. जब वे अपना कान खींचते तो इसका मतलब होता कि लाइट्सबॉय को कोई गलती करनी है. या तो वे ट्रॉली को अटका देते या फिर रिफ्लेक्टर गिरा देते. अगर वे अपना नाक छूते तो इसका मतलब है कि शॉर्ट को ओके कर दिया जाए. धर्मेंद्र हर रीटेक का 100 रु. दिया करते थे. कई-कई दिन तो लाइट्सबॉय की लॉटरी खुल जाती और वे 2,000 रु. तक बना ले जाते थे. इसे ही तो कहते हैं दीवानगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं