
एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की अर्जी दाखिल की है. उन्होंने हाल ही में वुमन्स डे अपने करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस जश्न की खूब तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें धनाश्री वर्मा को सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के साथ एन्जॉय करते और डांस करते हुए देखा गया. तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, सिर्फ प्यार, दयालुता और सम्मान. हमेशा आभारी.
इससे पहले धनाश्री वर्मा को अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी की स्क्रीनिंग में भी देखा गया था, जिसके वायरल वीडियो में कोरियोग्राफर सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए नजर आई थीं. वहीं उन्होंने पैपराजी से कहा कि वह फिल्म देखने के बाद बहुत इमोशनल महसूस कर रही हैं.
हाल ही में युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनाश्री वर्मा ने क्रिकेटर से 60 करोड़ की एलीमनी मांगी है. हालांकि एक्ट्रेस के परिवार ने इन खबरों को खारिज करते हुए गलत खबरें फैलाने के लिए आगाह किया था. उन्होंने अपने बयान में कहा,"हम एलिमनी के बारे में किए जा रहे निराधार दावों से बेहद नाराज हैं. मैं बिल्कुल साफ कर दूं- ऐसी कोई रकम कभी नहीं मांगी गई, न ही ऑफर की गई. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी अनवेरिफाइड जानकारी छापना बेहद गैरजिम्मेदाराना है, जो न केवल पक्षों को बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटती है. इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से सिर्फ़ नुकसान ही होता है, और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतें और फैक्ट की जांच करें और सभी की निजता का सम्मान करें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं