मशहूर यूट्यूबर और डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं. धनाश्री वर्मा अपने डांस को लेकर काफी मशहूर हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धनाश्री वर्मा जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में धनाश्री 'जिने मेरा दिल लुटेया (Jine Mera Dil Luteya Song)' गाने पर धमाकेदार स्टाइल में डांस कर रही हैं. वीडियो में डांसर के मूव्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं.
धनाश्री वर्मा ने इस वीडियो में मैरून कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है, साथ ही जीन्स उन पर काफी फब रही है. डांसर के इस धमाकेदार वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने धनाश्री के साथ अपनी सगाई की फोटो शेयर करके सबको चौंका दिया था, उसके बाद से ही डांसर के वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं.
बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने खेल के लिए जाने जाते हैं तो वहीं उनकी मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) मशहूर यूट्यूबर के साथ एक बेहतरीन डांसर हैं. धनाश्री वर्मा यूं तो पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन उन्होंने डांसर के तौर पर एक अलग ही पहचान बनाई है. धनाश्री वर्मा के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और उनके व्यू मिलियंस में हैं. इंस्टाग्राम पर भी धनाश्री वर्मा के फॉलोअर्स की संख्या करीब 11 लाख से अधिक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं