विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2024

देवरानी जेठानी की कॉमेडी और इमोशंस भरी लाजवाब जुगलबंदी, यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्म का बज रहा डंका

Kajal Raghwani and Rinku Ghosh Bhojpuri FIim Devrani Jethani: भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी यूट्यूब पर सुपरहिट हो गई है. ना सिर्फ व्यू के मामले में बल्कि लोगों के शानदार कमेंट भी इस फिल्म को मिल रहे हैं. रिंकू घोष और काजल राघवानी की इस फिल्म के पार्ट 2 पर भी काम शुरू हो गया है.

देवरानी जेठानी की कॉमेडी और इमोशंस भरी लाजवाब जुगलबंदी, यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्म का बज रहा डंका
Kajal Raghwani and Rinku Ghosh Bhojpuri FIim Devrani Jethani: दिल जीत रही भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी
नई दिल्ली:

Kajal Raghwani and Rinku Ghosh Bhojpuri FIim Devrani Jethani: भोजपुरी फिल्मों के शौकीन हैं तो दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर इन खास फिल्मों का लुत्फ ले सकते हैं. यूट्यूब पर अधिकांश मूवीज अपलोड हैं और जबरदस्त हिट्स भी हासिल कर रही हैं. ऐसी ही फिल्मों में एक मूवी है देवरानी जेठानी. जो यूट्यूब पर ऐसा धमाल मचा रही है कि पलक झपकते ही इसके हिट्स बढ़ते जा रहे हैं. दिलचस्प  बात ये है कि पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म होने के बावजूद भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री में इस फिल्म की खासी डिमांड है. जिसके चलते अब इसके पार्टी टू की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

देवरानी जेठानी की इस जोड़ी में आपको लीड रोल में दिखेंगी मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी. एक्ट्रेस रिंकू घोष उनकी जठानी बनी है. रिंकू घोष कम पढ़ी लिखी बताई गई हैं जबकि देवरानी काजल राघवानी एक पढ़ी लिखी महिला बताई गई हैं. जेठानी कम पढ़ी लिखी हैं लेकिन घर चलाना खूब अच्छे से जानती है. उनके देवर के रोल में गौरव झा हैं जिनकी शादी के बाद घर के समीकरण बदलने लगते हैं. देवरानी काजल राघवानी अपनी जेठानी पर हावी होने की कोशिश करती हैं. जिसकी वजह से घर में तनाव होने लगता है.

भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी

यूट्यूब पर हिट हुए इमोशन्स

पूरी फिल्म में खूब सारी कॉमेंडी और इमोशन्स देखने को मिलेंगे. लेकिन फिल्म का क्लाइमैक्स थोड़ा ज्यादा इमोशनल कर देगा. फिल्म में जेठानी रिंकू घोष की मौत हो जाती है. जिसके बाद काजल राघवानी को अपनी गलतियों का एहसास होता है. इस इमोशन से भरपूर फिल्म को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यूट्यूब चैनल बी4 यू भोजपुरी पर ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई थी. तब से अब तक इस फिल्म को 3.96 करोड़ हिट्स मिल चुके हैं. बहुत जल्द इस फिल्म का पार्ट टू भी रिलीज होने वाला है. माना जा रहा है कि फिल्म पहले पार्ट से भी ज्यादा एंटरटेनिंग होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com