बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भले ही हिंदी फिल्मों से थोड़ा किनारा जरूर कर लिया हैं. लेकिन उनकी रूट हमेशा ही भारत से जुड़ी रही हैं. वह अमेरिका में रहने के बावजूद भी किसी न किसी स्पेशल इवेंट पर भारत आती रहती हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा गुरुवार शाम हैदराबाद पहुंचीं, सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा हैदराबाद में किसी बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए आई हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का यह वायरल वीडियो.
कूल लुक में हैदराबाद पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
इंस्टाग्राम पर jerryxmimi नाम से बने पेज पर हैदराबाद एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बेज कलर की ओवर साइज हूडी, लूज पैंट्स और बेज कलर की ही टोपी लगाए नजर आ रही हैं. और, आंखों में सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को पूरा किया हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर ढेर सारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं सचमुच भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि प्रियंका चोपड़ा ssmb29 फिल्म में लीड एक्ट्रेस हो. बता दें कि एसएस राजामौली महेश बाबू के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा उनके अपोजिट काम कर सकती हैं.
23 साल बाद होगी प्रियंका चोपड़ा की तेलुगू सिनेमा में वापसी
बता दें कि अगर प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली के साथ साउथ की यह फिल्म करती हैं, तो 23 साल बाद उनका तेलुगू सिनेमा में कम बैक होगा. इससे पहले साल 2002 में वह पी रविशंकर की रोमांटिक ड्रामा अपरूपम फिल्म का हिस्सा थीं. बॉलीवुड में उनकी लास्ट रिलीज फिल्म की बात करें तो 2019 में वह शोनाली बोस की द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा कनाडा में जोनास ब्रदर्स की आने वाली फिल्म के सेट पर भी नजर आई थीं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह कल्पना चावला की बायोपिक में नजर आने वाली हैं, जो इस साल के एंड तक रिलीज हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं