विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2021

हनी सिंह, नेहा और टोनी कक्कड़ धूम मचाने को हैं तैयार, लेकर आ रहे हैं ‘कांटा लगा’ पार्टी एंथम

देसी म्यूजिक फैक्टरी सबसे बड़ा कोलैबोरेशन करने जा रहा है, जिसमें नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह साथ नजर आएंगे.

हनी सिंह, नेहा और टोनी कक्कड़ धूम मचाने को हैं तैयार, लेकर आ रहे हैं ‘कांटा लगा’ पार्टी एंथम
'कांटा लगा' है देसी म्यूजिक फैक्ट्री का नया गाना
नई दिल्ली:

देसी म्यूजिक फैक्टरी सबसे बड़ा कोलैबोरेशन करने जा रहा है, जिसमें नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह साथ नजर आएंगे. इन तीनों कलाकारों के आगामी गाने का नाम है ‘कांटा लगा', जो इस साल का पार्टी एंथम बन सकता है. देसी म्यूजिक फैक्ट्री के अध्यक्ष और प्रबंधक निर्देशक अंशुल गर्ग ने इशारे से यह बात साफ की कि जल्द ही ये तीनों कलाकार एक साथ नजर आ सकते हैं. देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर रिलीज कर इसकी घोषणा की है.

आपको बता दें कि ये गाना आने वाले समय में नंबर वन पार्टी सॉन्ग बन सकता है. तीनों कलाकार आप सभी का पसंदीदा डांसिंग नंबर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह जोड़ी हिट मानी जाती है. इन तीनों ने पहले भी साथ में मिलकर कई हिट गाने दिए हैं और इसी वजह से म्यूजिक लवर्स इस खबर को सुनने के बाद बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

अंशुल गर्ग इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि तीन सबसे पसंदीदा हिटमेकर्स कांटा लगा गाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. यह समय पहले से कहीं अधिक अनिश्चित हैं, हम चाहेंगे कि हमारा संगीत श्रोताओं के लिए एक स्वागत योग्य अवसर हो. हम इस गाने के ज़रिए स्वतंत्र संगीत परिदृश्य में धूम मचाने की उम्मीद करते हैं”.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: