विज्ञापन

पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जुड़ीं दीपिका पादुकोण, बताया किस सब्जेक्ट से होती थी घबराहट

परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है जहां प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ परीक्षा के तनाव, शिक्षा और दबाव से निपटने पर चर्चा करते हैं.

पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जुड़ीं दीपिका पादुकोण, बताया किस सब्जेक्ट से होती थी घबराहट
दीपिका ने शेयर किए अपने एग्जाम एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

Deepika Padukone, Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 का दूसरा एपिसोड आज लाइव स्ट्रीम किया गया. इस एपिसोड में एक्ट्रेस, बिजनेस वुमेन और मेंटल हेल्थ पर बोलने वालीं दीपिका पादुकोण ने स्टूडेंट्स से मेंटल हेल्थ और सेहत के महत्व के बारे में बात की. यह एपिसोड शिक्षा मंत्रालय, MyGov India और PM मोदी के YouTube चैनलों के साथ-साथ दूरदर्शन चैनलों पर अवेलेबल है.

दीपिका पादुकोण ने शानदार एंट्री की और मुस्कुराते हुए स्टूडेंट्स का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, "मैं बहुत शरारती बच्ची थी. मैं हमेशा टेबल, कुर्सी और सोफे पर चढ़ जाती थी और उनसे कूद जाती थी." फिर उन्होंने परीक्षा की तैयारी के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया, "मैं एग्जाम के दौरान बहुत तनाव में रहती थी, खासकर इसलिए क्योंकि मैं मैथ्स में कमजोर थी - एक ऐसा सब्जेक्ट जिससे मैं अभी भी स्ट्रगल करती हूं."

सेशन के दौरान दीपिका ने तनाव से निपटने के लिए मददगार सलाह और टिप्स शेयर किए और अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा, "हम सभी तनाव का सामना करते हैं. मैं मैथ्स में बहुत कमजोर थी-अभी भी हूं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी किताब में बताया है कि हमें अपनी भावनाओं को दबाने के बजाय हमेशा उन्हें व्यक्त करना चाहिए. जर्नलिंग ऐसा करने का एक शानदार तरीका है."

परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है जहां प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ परीक्षा के तनाव, शिक्षा और दबाव से निपटने पर चर्चा करते हैं. आठवें सीजन की शुरुआत सोमवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने छात्रों से परीक्षा के स्ट्रेस मैनेजमेंट और इंस्पायर्ड रहने के बारे में बात करने के लिए दिल्ली की सुंदर नर्सरी का दौरा किया.

इस साल दीपिका पादुकोण, मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और सद्गुरु सहित कई जानी-मानी हस्तियां छात्रों के साथ अपने जीवन के एक्सपीरियंस और सुझाव शेयर करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: