बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में लगी हुई हैं. आए दिन दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की फिल्म की शूटिंग से जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. शूटिंग से जुड़ा ही दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बोट पर एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण का हेयर स्टाइल भी काफी जबरदस्त लग रहा है. दीपिका के इस वीडिययो को उनके फैनपेज ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के वीडियो में नजर आ रहा है दोनों बोट पर बैठकर एंजॉय कर रहे हैं, इसी बीच सिद्धान्त चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) बोट पर चल रहे गाने को दोहराने लगते हैं और दीपिका पादुकोण को प्यार से देखने लगते हैं. दीपिका और सिद्धांत के इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोग कमेंट में दीपिका के स्टाइल और लुक्स की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में दोनों ही कलाकार व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ फिल्म में अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी. सिद्धांत चतुर्वेदी के करियर की बात करें तो फिल्म गली बॉय से लोगों का दिल जीतने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा भी गया था. वहीं, दीपिका पादुकोण जल्द अपने पति रणवीर सिंह के साथ 83 में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए शादी के बाद पहली बार दीपिका और रणवीर सिंह किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं