दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं. उनकी और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक है. दोनों ने बीते साल नवंबर में एक-दूसरे से शादी की थी. फिल्मों से इतर दोनों पति पत्नी सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. दीपिका पादुकोण हों या रणवीर सिंह, दोनों ही एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस रणवीर सिंह को याद करती नजर आ रही हैं.
नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में हुआ पास तो आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान बोलीं, 'भारत का अंत...'
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का यह वीडियो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड के दौरान का है. वीडियो में दीपिका पादुकोण रेड कारपेट पर हैं और वहां आते ही पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बारे पूछती हैं. दीपिका पादुकोण कहती हैं, "मेरे पति आकर गए..." इसके अलावा दीपिका पादुकोण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक्ट्रेस पति पत्नी और वो एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दीपिका के साथ-साथ कार्तिक आर्यन का अंदाज भी देखने लायक है.
परेश रावल ने नागरिकता संशोधन बिल पर किया Tweet, बोले- अब NRC आने वाला है...
वर्क फ्रंट की बात करें तो आज ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी दर्शाई गई है. दीपिका पादुकोण की यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक्ट्रेस ने मालती का रोल अदा किया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसे ने भी मुख्य भूमिका अदा की है. इस फिल्म से इतर दीपिका पादुकोण रणवीर के साथ '83' में भी नजर आने वाली हैं. रणवीर सिंह की यह फिल्म 1983 में भारत को वर्ल्डकप में मिली जीत पर आधारित है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं