बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रहीं मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) अब फिल्मों में उतनी एक्टिव नहीं दिखती हैं. कभी-कभार ही ऐसा मौका आता है जब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हों. जब तक मीनाक्षी शेषाद्री ने बॉलीवुड में काम किया सबको अपनी ओर आकर्षित किया. उन्हें हर कला में निपुण माना जाता है फिर चाहे वो एक्टिंग हो या डांस. हालांकि, बढ़ती उम्र और चमक-धमक की दुनिया से दूर होने के कारण मीनाक्षी शेषाद्री अब पहले की तरह नहीं दिख पाती हैं. बीते दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें उनको पहचान पाना आसान नहीं होगा.
Waited for 6 hours pic.twitter.com/MK02bdsziz
— Meenaakshi Sheshadri (@MinaxhiSeshadri) January 7, 2020
मीनाक्षी शेषाद्री का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है. एक्ट्रेस अब 58 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म 16 नवंबर 1963 में हुआ. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और अपनी अदाकारी से हर किसी को हैरान कर दिया. शादी के बाद मीनाक्षी ने फिल्म जगत को अलविदा कह दिया और अपनी गृहस्थी संवारने में जुट गईं. मीनाक्षी शादी के बाद अपने पति हरीश मैसूर के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं और अब वे अपने पति और दो बच्चों के साथ अमेरिका के डलास में रह रही हैं. वहीं से उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
Cooler weather now. Getting all my jackets out from the closet. pic.twitter.com/ZmZgCVIONp
— Meenaakshi Sheshadri (@MinaxhiSeshadri) October 27, 2017
मीनाक्षी शेषाद्री को बॉलीवुड में 'दामिनी', 'हीरो', 'घातक', 'घायल' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है. उस जमाने में उन्होंने हर बड़े एक्टर के साथ काम किया था. एक्ट्रेस आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म घातक (1996) में दिखी थीं.
Faux snake skin and plastic hearts I find myself in many parts pic.twitter.com/B7F5DObmoH
— Meenaakshi Sheshadri (@MinaxhiSeshadri) October 8, 2017
मीनाक्षी शेषाद्री ने साल 1982 में फिल्म ‘पेंटर बाबू' से मीनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें पहचान सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो से मिली. इसके बाद एक्ट्रेस लगातार सफलता के नए आयाम स्थापित करती चली गईं. मीनाक्षी ने घातक, आदमी खिलौना है, क्षत्रिय, अल्लाह रक्खा, साधना, जुर्म, प्यार का कर्ज, सच्चे का बोलबाला, तूफान, जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं