
सलमान खान का नाम सुनते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल, हिट फिल्मों की गारंटी और ढेर सारा मनोरंजन याद आता है. साल 2000 के बाद सलमान ने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जैसे वॉन्टेड, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, दबंग, किक और एक था टाइगर. इन फिल्मों में सलमान का अनोखा स्टाइल और स्वैग दर्शकों को खूब पसंद आया. लेकिन इन सबसे अलग, उनकी एक ऐसी फिल्म है जो बाकियों पर भारी पड़ती है. खास बात ये है कि इस फिल्म में सलमान का अंदाज़ बिल्कुल अलग और खास था.
वो खास फिल्म
सलमान की सबसे खास फिल्म कोई एक्शन मूवी नहीं, बल्कि एक म्यूजिकल ड्रामा है - खामोशी: द म्यूजिकल. अगर IMDb रेटिंग की बात करें तो ये फिल्म सलमान की बाकी फिल्मों से आगे है. खामोशी को IMDb पर 7.5/10 की शानदार रेटिंग मिली है, जबकि दबंग को 6.2, टाइगर जिंदा है को 5.9 और किक को सिर्फ 3.3 की रेटिंग मिली.
क्या है फिल्म की कहानी?
खामोशी: द म्यूजिकल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थीं. इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. ये एक बेहद भावुक और दिल को छूने वाली कहानी है. फिल्म में मनीषा के माता-पिता गूंगे और बहरे हैं, लेकिन उन्हें संगीत की गहरी समझ है. फिल्म के गाने उस समय सुपरहिट हुए थे. सलमान और मनीषा के अलावा नाना पाटेकर, सीमा बिस्वास और रघुवीर यादव ने भी शानदार अभिनय किया. ये फिल्म सलमान की दूसरी फिल्मों से अलग थी और आज भी इसे उनकी सबसे यादगार फिल्मों में गिना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं