साल 2012 में फिल्म 'कॉकटेल' (Cocktail) से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस डायना पेंटी ने अपने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डायना पेंटी (Diana Penty) क्लास लेती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. डायना की इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर कमेंट किया है. इस वीडियो में डायना अपनी पाठशाला के जरिए लोगों को सीख दे रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए डायना (Diana Penty) ने लिखा, 'जिंदगी की सच्चाई. #डायना की पाठशाला.' वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैकबोर्ड पर हिंदी का एक मुहावरा लिख रही है. डायना (Diana Penty) ने लिखा, 'साँच को आँच नहीं' हिंदी के इस मुहावरे का अर्थ होता है की सच्चाई को किसी सबूत की आवश्यकता नहीं होती. डायना के इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि आजकल एक्ट्रेस हिंदी की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही हैं.
पीली साड़ी में आलिया भट्ट ने किया टिप-टिप बरसा पानी पर डांस, Video हुआ वायरल
बता दें डायना (Diana Penty) एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडल भी हैं. डायना ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. उसके बाद उन्होंने साल 2012 में डायना ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना डेब्यू किया. डायना को फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' (Happy Bhag Jaegi) से काफी पहचान मिली. जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' (Parmanu: The Story of Pokhran) में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ काम किया. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं