
Kapil Sharma Show: बड़े पर्दे पर मजेदार रोल्स में नजर आने वाले चंकी पांडे ( Chunky Pandey) की कॉमिक टाइमिंग और खास अंदाज ने उन्हें दर्शकों के दिलों में एक खास जगह दिलाई है. रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी चंकी पांडे उतने ही मजाकिया और खुशमिजाज है. एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे के मजाकिया साइड को उजागर करने वाले कई किस्से बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर है. उन्हीं किस्सों में से एक है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ जिसमें उन्होंने बिना किसी भनक के सलमान खान को एक बिजनेस डील की तरह इस्तेमाल किया. सलमान (Salman Khan) को बाद में जब पूरी कहानी पता चली तो वह भी हैरान रह गए.
सलमान को कराया फ्री शॉपिंग
किसी शो के चलते चंकी पांडे और सलमान खान एक बार साउथ अफ्रीका में थे. चंकी पांडे स्पॉन्सर थे और शो अच्छा होने के उन्होंने वहां के एक फेमस स्टोर में सलमान खान को फ्री शॉपिंग के लिए ले गए. चंकी पांडे ने सलमान से कहा कि चलो आज मैं तुम्हें शॉपिंग करवाता हूं. एक्टर ने फ्री में जीन्स और शर्ट लेने का ऑफर दिया तो भाईजान भी चल पड़े. स्टोर पहुंचने के बाद सलमान ने तीन-चार जीन्स और दो-तीन शर्ट खरीदी. उसी दौरान एक फैमिली बच्चों के साथ फोटो खिंचवाने आई. सलमान ने अपने फैंस के साथ फोटो खिचवाया और शॉपिंग कर के वापस होटल आ गए. कुछ दिन बाद जब इसके पीछे की सच्चाई पता चली तो भाईजान हैरान रह गए.
फ्री शॉपिंग के पीछे की वजह
सलमान खान को साउथ अफ्रीका में फ्री शॉपिंग करवाने के पीछे का किस्सा जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक बार अक्षय कुमार के साथ चंकी पांडे अपने फिल्म को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे, तभी खिलाड़ी कुमार ने इस दिलचस्प किस्से को दर्शकों के साथ शेयर किया. अक्षय ने बताया कि चंकी पांडे जिस स्टोर में सलमान खान को शॉपिंग करवाने ले गए थे, उनसे पहले ही एक्टर की डील हो चुकी थी. साउथ अफ्रीका के उस स्टोर ने सलमान खान को वहां लाने के लिए चंकी पांडे को 20 हजार डॉलर दिया था. काफी समय बाद जब सलमान को इस बात की भनक लगी तो वह भी हक्के-बक्के रह गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं