Chotki Didi Badki Didi First Look: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दमदार एक्ट्रेस के तौर पर देखी जाने वाली अंजना सिंह की अपकमिंग फिल्म छोटकी दीदी बड़की दीदी का पहला लुक सामने आ गया है. मकर संक्रांति के मौके पर प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह की इस फिल्म का दमदार लुक लोगों के लिए एक तोहफे के जैसा साबित हुआ है. फिल्म में अंजना सिंह के साथ भोजपुरी एक्टर देव सिंह की दमदार जोड़ी दिखाई देगी. फर्स्ट लुक पोस्टर में अंजना सिंह मिट्टी में सनी दमदार लुक में दिख रही हैं. आपको बता दें कि फिल्म को संजीव बोहरपी ने डायरेक्ट किया है.
इंस्टाग्राम पर खुद अंजना सिंह ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फर्स्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- शुभ मकर संक्रांति, दुश्मन के इरादे को करे कमजोर. आ रहल बाड़ी अंजना सिंह, यामिनी सिंह बनके मजबूत डोर (आ रही हैं अंजना सिंह और यामिनी सिंह बन कर मजबूत डोर). उन्होंने इशारा किया है कि पहली झलक के बाद फैंस जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी देख सकेंगे. ये ट्रेलर यू ट्यूब चैनल एंटर 10 रंगीला पर रिलीज होगा. फिल्म ऐसी बहन के जीवन पर आधारित है जो संघर्षों के बीच जमकर साथ खड़ी रहती है.
इस फिल्म में फैंस के एक या दो नहीं बल्कि तीन तीन विलेन की तिकड़ी नजर आएगी. इन विलेन में प्रेम दुबे, संजय पांडे और अयाज खान विलेन के तौर पर नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि देव सिंह एक वर्सेटाइल एक्टर हैं और ये फिल्म उनके करियर को काफी ऊंचाइयों पर ले जा सकती है. इस फिल्म में देव सिंह के साथ साथ अंजना सिंह भी एक्शन करती दिखाई देंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जोर शोर से हो रही है और इसे जल्द ही वर्ल्ड वाइड रिलीज करके थिएटरों में उतार दिया जाएगा. फिल्म एक्शन सीन के साथ साथ कई तरह के इमोशन और सामाजिक सरोकारों को भी पेश करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं