Chhichhore Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' अपनी स्टोरी लाइन को लेकर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म का प्रदर्शन हो या उसकी कहानी, दोनों ने ही दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कॉलेज लाइफ पर आधारित 'छिछोरे (Chhichhore)' को लेकर युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की इस फिल्म ने आठवें दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर पांच करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 72 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई कर डाली है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे' को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है. 'छिछोरे' फिल्म की कमाई में आठवें दिन 30 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. युवाओं की जिंदगी पर आधारित सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' ने पहले दिन 7.32 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी.
'छिछोरे (Chhichhore)' की कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित है, जो यारी-दोस्ती के साथ ही लूजर न बनने की मानसिकता से दूर रहने का संदेश देती है. फिल्म में कॉलेज के दिन हैं, यारी-दोस्ती का मजा है, हॉस्टेल लाइफ है और खेल में सबकुछ दांव पर लगाना है. इस तरह 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने संदेश के साथ ही हल्की-फुल्की फिल्म देने की कोशिश की है.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं