Chhichhore Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. तीसरे हफ्ते की कमाई के मामले में 'छिछोरे' ने अक्षय कुमार की 'केसरी (Kesari)' और रणवीर सिंह की 'गली बॉय' को पीछे छोड़ दिया है. अपने दमदार प्रदर्शन से फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. हालांकि तीसरे हफ्ते में 'छिछोरे' बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' ने 15.93 करोड़ रुपये की अच्छी खासी कमाई की है.
#Chhichhore continues to make big noise at the BO... Excellent trending in Weekend 3... Trends better [Weekend 3] than #Kesari, #TotalDhamaal, #GullyBoy and #Super30... Crosses ₹ 125 cr mark... [Week 3] Fri 3.09 cr, Sat 5.70 cr, Sun 7.14 cr. Total: ₹ 125.23 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2019
इस हिसाब से श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' ने इन तीन हफ्तों में 125.23 करोड़ रुपये के साथ खूब कमाई की है. रविवार को भी फिल्म ने 7.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म को फैन्स का खूब प्यार मिला है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन से ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में भी अपनी जगह बना ली है. इसके अलावा मूवी ने विदेशों में भी धुआंधार कमाई की. विदेश में खासकर कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया में छिछोरे को लेकर ज्यादा क्रेज देखने को मिला है.
#Chhichhore biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2019
Week 1: ₹ 68.83 cr
Week 2: ₹ 40.47 cr
Weekend 3: ₹ 15.93 cr
Total: ₹ 125.23 cr#India biz.
SUPER-HIT.#Chhichhore benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 9
₹ 100 cr: Day 12
₹ 125 cr: Day 17#India biz.
'छिछोरे (Chhichhore)' फिल्म की कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित है, जो यारी-दोस्ती के साथ ही लूजर न बनने की मानसिकता से दूर रहने का संदेश देती है. फिल्म में कॉलेज के दिन हैं, यारी-दोस्ती का मजा है, हॉस्टेल लाइफ है और खेल में सबकुछ दांव पर लगाना है. इस तरह 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने संदेश के साथ ही हल्की-फुल्की फिल्म देने की कोशिश की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं