Chhichhore Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' की तूफानी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'छिछोरे (Chhichhore)' ने बीते दिन करीब 10.47 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन करने वाली 10 दिन में ही 94 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' ने 'छिछोरे' को दी टक्कर, कमाए इतने करोड़
#Chhichhore refuses to slow down... Weekend 2 was extremely crucial since it faced a new, tough opponent [#DreamGirl], but the incredible biz clearly indicates it has cast a spell at the BO... [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr, Sun 10.47 cr. Total: ₹ 94.06 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म दूसरा हफ्ता पूरा होने से पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. वैसे तो, आयुष्माान खुराना की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' 'छिछोरे' को कड़ी टक्कर दे रही है, लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक छिछोरे ने दूसरे शुक्रवार को शानदार कमाई करते हुए केसरी, भारत, गली बॉय और साहो जैसी फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
'बाहुबली' प्रभास की फिल्म 'साहो' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 17 वें किया इतना कलेक्शन
#Chhichhore has recorded higher numbers on *second Friday* than several biggies released in 2019... Second Friday biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2019
⭐️ #Chhichhore ₹ 5.34 cr
⭐️ #TotalDhamaal ₹ 4.75 cr
⭐️ #Kesari ₹ 4.45 cr
⭐️ #Bharat ₹ 4.30 cr
⭐️ #GullyBoy ₹ 3.90 cr
⭐️ #Saaho [#Hindi] ₹ 3.75 cr
'छिछोरे (Chhichhore)' फिल्म की कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित है, जो यारी-दोस्ती के साथ ही लूजर न बनने की मानसिकता से दूर रहने का संदेश देती है. फिल्म में कॉलेज के दिन हैं, यारी-दोस्ती का मजा है, हॉस्टेल लाइफ है और खेल में सबकुछ दांव पर लगाना है. इस तरह 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने संदेश के साथ ही हल्की-फुल्की फिल्म देने की कोशिश की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं