विज्ञापन

छावा बॉक्स पर कर रही है कमाल, पांच दिन में कमाई से मेकर्स हुए खुश

छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी और रिलीज के बाद से ही यह बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. छावा सबसे मचअवेटेड रिलीज में से एक है जो मराठा राजा संभाजी महाराज के  जीवन पर आधारित है.

छावा बॉक्स पर कर रही है कमाल, पांच दिन में कमाई से मेकर्स हुए खुश
छावा में दिखीं ये गलतियां
नई दिल्ली:

छावा एक हिस्टॉरिक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे लक्ष्मण उटेकर ने किया है और इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और कई दिलचस्प कलाकार हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी और रिलीज के बाद से ही यह बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. छावा सबसे मचअवेटेड रिलीज में से एक है जो मराठा राजा संभाजी महाराज के  जीवन पर आधारित है जो अपने पिता छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिन्हों पर चलने वाले एक साहसी योद्धा थे. 

वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट फिल्म पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस ने बॉक्स ऑफिस पर सफल परफॉर्मेंस के लिए माहौल तैयार कर दिया था. अब धीरे धीरे फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो छावा ने पांचवें दिन ₹24.50 करोड़ कमाए, जिससे कुल कमाई ₹165.00 करोड़ हो गई.

लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन की प्रोड्यूस की गई छावा एक हिस्टॉरिक एक्शन फिल्म है जो मराठा राजा संभाजी की जिंदगी पर बेस्ड है. विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, सरसेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा और सोयराबाई के रूप में दिव्या दत्ता भी हैं. यह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है. फिल्म का स्कोर और साउंडट्रैक एल्बम ए.आर. रहमान ने बनाया है जबकि गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: