
Chhaava 20 Days Box Office Collection: विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी रखा है, जिसके चलते वह अब एक्टर की नंबर वन फिल्म बन गई है. लेकिन अभी छावा नए रिकॉर्ड ब्रेक करने की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, छावा की जितनी रफ्तार है वह जल्द ही सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसका आंकड़ा वर्ल्डवाइ़ड 691.08 करोड़ का है. वहीं छावा की बात करें तो 20 दिनों में फिल्म ने 650 करोड़ की कमाई हासिल दुनियाभर में कर ली है. इसके चलते गदर 2 के रिकॉर्ड तोड़ने से फिल्म 42 करोड़ पीछे है, जो कि सिकंदर की रिलीज से पहले वसूलने की उम्मीद है.
20 दिनों में छावा की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़, 13वें दिन 23 करोड़, 14वें दिन 13.25 करोड़, 15वें दिन 13 करोड़, 16वें दिन 22 करोड़, 17वें दिन 24.25 करोड़ , 18वें दिन 7.75 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़ और 20वें दिन 5.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है.
इसके चलते भारत में फिल्म ने 477.65 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि फिल्म का बजट 130 करोड़ का था, जो पार हो चुका है.
विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 मूवीज
विक्की कौशल की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्म में छावा नंबर वन बन गई है, जिसके बाद 244.14 करोड़ के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक है. तीसरे नंबर पर 123.74 करोड़ के कलेक्शन के साथ राजी है. चौथे नंबर पर 93.95 करोड़ के कलेक्शन के साथ सैम बहादूर है और पांचवे नंबर पर 88.35 करोड़ के कलेक्शन के साथ जरा हटके जरा बचके है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं