चेतन भगत (Chetan Bhagat) मशहूर राइटर हैं, और उनकी किताबों पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. चेतन भगत सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट करते हैं और समसामयिक विषयों पर मजबूती के साथ अपनी राय भी रखते हैं. चेतन भगत कोरोना वायरस (Coronavirus) के मौजूदा हालात और कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन को लेकर ट्वीट भी कर रहे हैं. चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) के अमीरों और गरीबों की जिंदगी पर होने वाले असर का अपने ही अंदाज में वर्णन किया है, और उनके इस ट्वीट को खूब पढ़ा भी जा रहा है.
The upper middle class and above:
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 10, 2020
There's nothing left to watch on Netflix.
The poor:
There's nothing left to eat.#LockdownEffect
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अमीरों और गरीबों की जिंदगी पर कोरोनावायरस के असर का वर्णन करते हुए लिखा है, 'उच्च मध्य वर्ग और उससे ऊपर के लोगः नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए अब कुछ बचा ही नहीं. गरीब लोग: खाने के लिए कुछ बचा ही नहीं.' इस तरह चेतन भगत ने लॉकडाउन के असर को दो अलग-अलग नजर से देखा है. वैसे भी 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है, हालांकि पंजाब और ओडिशा में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है.
Relying on charity and benevolence is not the way to handle a crisis like this. All that looks good on social media, but this needs a massive fiscal plan, far and beyond what charity, NGOs and requests can achieve.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 10, 2020
The poor need help. In massive doses.
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6412 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5709 मरीजों का इस समय इलाज चल रहा है. 504 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. एक मरीज इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं