विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

चेतन भगत ने लॉकडाउन में अमीर-गरीब की यूं की तुलना, बोले- अमीरों के लिए नेटफ्लिक्स पर कंटेंट खत्म तो गरीबों के घर में...

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) के अमीरों और गरीबों की जिंदगी पर होने वाले असर का अपने ही अंदाज में वर्णन किया है, और उनके इस ट्वीट को खूब पढ़ा भी जा रहा है.

चेतन भगत ने लॉकडाउन में अमीर-गरीब की यूं की तुलना, बोले- अमीरों के लिए नेटफ्लिक्स पर कंटेंट खत्म तो गरीबों के घर में...
चेतन भगत का कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) को लेकर ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

चेतन भगत (Chetan Bhagat) मशहूर राइटर हैं, और उनकी किताबों पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. चेतन भगत सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट करते हैं और समसामयिक विषयों पर मजबूती के साथ अपनी राय भी रखते हैं. चेतन भगत कोरोना वायरस (Coronavirus) के मौजूदा हालात और कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन को लेकर ट्वीट भी कर रहे हैं. चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) के अमीरों और गरीबों की जिंदगी पर होने वाले असर का अपने ही अंदाज में वर्णन किया है, और उनके इस ट्वीट को खूब पढ़ा भी जा रहा है. 

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अमीरों और गरीबों की जिंदगी पर कोरोनावायरस के असर का वर्णन करते हुए लिखा है, 'उच्च मध्य वर्ग और उससे ऊपर के लोगः नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए अब कुछ बचा ही नहीं. गरीब लोग‌: खाने के लिए कुछ बचा ही नहीं.' इस तरह चेतन भगत ने लॉकडाउन के असर को दो अलग-अलग नजर से देखा है. वैसे भी 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है, हालांकि पंजाब और ओडिशा में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6412 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5709 मरीजों का इस समय इलाज चल रहा है. 504 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. एक मरीज इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मन्नत में आए बप्पा, गणेश चतुर्थी पर शाहरुख खान ने शेयर की स्पेशल फोटो
चेतन भगत ने लॉकडाउन में अमीर-गरीब की यूं की तुलना, बोले- अमीरों के लिए नेटफ्लिक्स पर कंटेंट खत्म तो गरीबों के घर में...
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Next Article
अर्जुन कपूर की इस फ्लॉप फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म ने नहीं खरीदा तो YouTube पर हुई रिलीज, इंटरनेट यूजर्स बोले- गजब बेइज्जती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com