विज्ञापन

Chandu Champion Review In Hindi: चंदू कैसे बना चैंपियन, जाने कैसी है कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, पढ़ें मूवी रिव्यू

Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन द्वारा अभिनीत औऱ कबीर खान द्वारा निर्देशत चंदू चैंपियन रिलीज हो गई है. जानें कैसी है स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी.

Rating
2.5
Chandu Champion Review In Hindi: चंदू कैसे बना चैंपियन, जाने कैसी है कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, पढ़ें मूवी रिव्यू
Chandu Champion Review In Hindi: चंदू चैंपियन रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

Chandu Champion Review In Hindi: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और विजय राज मुख्य किरदारों में है. चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की इंस्पायरिंग कहानी है. मुरलीकांत पेटकर ने एक ख्वाब देखा था कि वह ओलंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं. उन्होंने अपने इस ख्वाब को पूरा भी किया, लेकिन कैसे किया यही चंदू चैंपियन में दिखाया गया है. मुरलीकांत पेटकर की कहानी ऐसी है कि जिसे जानने के बाद लोग प्रेरणा लेंगे. एक ऐसे हीरो से मिलेंगे जिसने सभी मुश्किलों को पीछे छोड़ दिया.

चंदू चैंपियन की कहानी चंदू की है. जो चैंपियन बनना चाहता है. वह पहलवान बनकर मेडल जीतना चाहता है, लेकिन तकदीर उसे फौज में पहुंचा देती है और बॉक्सर बना देती है. लेकिन कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने सपने दूर जाते लगते हैं. लेकिन मजबूत इरादों के साथ चंदू अपने ख्वाबों को पूरा कर ही लेता है. इस तरह चंदू चैंपियन अच्छी फिल्म है, लेकिन ऐसी नहीं जो अनदेखी हो. फिल्म का टोन वही रहता है, जो कई स्पोर्ट्स बायोपिक में देखने को मिला है. चंदू चैंपियन देखते हुए कहीं ना कहीं इस पर भाग मिल्खा भाग का असर भी नजर आता है. फिर कुछ यादें ट्यूबलाइट की ताजा हो जाती हैं.

बात अगर कबीर खान की करें तो उन्होंने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन ट्यूबलाइट के बाद से उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ बदल दी है. वह अतीत को अपनी फिल्मों का अहम हिस्सा बना रहे हैं. इस तरह उनका निर्देशन ठीक-ठाक है. वॉर और फाइट सीन अच्छे से फिल्माए गए हैं. फिल्म की लेंथ कम की जा सकती थी. फिर इस असली कहानी पर थोड़ा फिल्मी रंग भी चढ़ाया गया है. 

कार्तिक आर्यन ने फिल्म के लिए अच्छी बॉडी बनाई है. खूब मेहनत की है. लेकिन इमोशनल सीन में थोड़े आउट हो जाते हैं. उन्हें इमोशंस को थोड़ा मजबूती से कैच करना होगा. इतना जरूर कह सकते हैं कि अगर कार्तिक या डायरेक्टर का फोकस थोड़ा सा फिजीक के बजाय एक्टिंग की बारीकियों को पकड़ने पर होता तो मजा आ जाता. विजय राज ने अच्छा काम किया है.

चंदू चैंपियन के वर्डिक्ट की बात करें तो कुल मिलाकर कार्तिक आर्यन के फैन्स इस फिल्म को जरूर पसंद कर सकते हैं और वो जिन्हें खिलाड़ियों पर बनी फिल्में पसंद हैं. बाकी सब अपनी मर्जी पर है.  

रेटिंग: 2.5/5 स्टार
डायरेक्टर: कबीर खान
कलाकार: कार्तिक आर्यन, विजय राज और भाग्यश्री बोरसे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com