विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

कोई हेयर ड्रेसर तो कोई कर रहीं NGO में काम, जानें आज कहां और किस हाल में हैं शाहरुख खान की चक दे इंडिया की गर्ल्स टीम

Chak De India Girls Team: शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' साल 2007 की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. यह उस साल की तीसरी सबसे ज्यााद कमाई वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

कोई हेयर ड्रेसर तो कोई कर रहीं NGO में काम, जानें आज कहां और किस हाल में हैं शाहरुख खान की चक दे इंडिया की गर्ल्स टीम
जानें आज कहां और क्या कर रही है 'चक दे ! इंडिया' की गर्ल्स टीम
नई दिल्ली:

Chak De India Girls Team: आज से 17 साल पहले 2007 में शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे! इंडिया' आज भी हर किसी के जेहन में ताजा है. कबीर खान के रोल में शाहरुख खान की एक्टिंग ने हर किसी में जोश भर दिया था. आज भी फिल्म का गाना काफी हिट है. किंग खान के साथ इस फिल्म की हॉकी टीम की लड़कियों की एक्टिंग ने खूब तारीफें बटोरी थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान की टीम में 16 एक्ट्रेस थीं. इनमें से कुछ प्रोफेशनल हॉकी प्लेयर थी तो कुछ को ये खेल आता ही नहीं था. 'चक दे! इंडिया' ने उस साल काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई और नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था. आज भी फिल्म की हॉकी टीम की प्लेयर्स हर किसी को याद हैं. तो चलिए जानते हैं इतने साल बाद कौन किस हाल में है और क्या कर रही हैं...

रानी डिस्पोट्टा

रानी डिस्पोट्टा का किरदार निभा चुकीं सीमा आजमी ने इस फिल्म के बाद 'मोहल्ला अस्सी', 'आरक्षण' और 'सास बहू और सेंसेक्स' जैसी फिल्मों में काम किया. आज भी वे एक्टिंग में एक्टिव हैं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2021 में आई थी.

प्रीति सबरवाल

सागरिका घाटगे ने 'चक दे! इंडिया' में प्रीति सभरवाल का रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर जहीर खान से शादी कर ली. वह साल 2020 के बाद से फिल्मों से दूर हैं.

आलिया

'चक दे! इंडिया' में अनाइता नायर कबीर खान की हॉकी टीम की आलिया बोस का किरदार निभाया था. अब वे एक्टिंग से दूर हॉन्ग कॉन्ग में हेयर ड्रेसर का काम करती हैं. उनका खुद का सैलून है. पिछली बार 2011 में फिल्म 'फोर्स' में दिखाई दी थीं.

बलबीर कौर

चुलबुली और शैतान बलबीर कौर का रोल तान्या अब्रोल ने निभाया था. उन्हें पिछली बार 2021 में 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में देखा गया था. तान्या कुछ टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इनमें 'पालमपुर एक्सप्रेस' और 'CID' जैसे शोज हैं. वह अभी टीवी शो 'काव्या: एक जज्बा, एक जुनून' में आईएएस अफसर का किरदार निभा रही हैं.

विद्या शर्मा

विद्या मालवडे शाहरुख खान की इस टीम में विद्या शर्मा के रोल में नजर आई थीं. विद्या आज भी एक्टिंग की दुनिया में जमी हुई हैं. इसके साथ ही वो योगा टीचर हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.

कोमल चौटाला 

कबीर सिंह की टीम की सबसे छोटी प्लेयर कोमल चौटाला का रोल एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने निभाया था. इस फिल्म के बाद उन्हें कुछ खास रोल नहीं मिले. हालांकि, कुछ टीवी शोज और फिल्मों में उन्हें देखा गया है. आखिरी बार उन्होंने 2021 में आई एक फिल्म में एक्टिंग की थी. उन्होंने शादी भी कर ली है.

गुल इकबाल

'चक दे इंडिया' में गुल इकबाल का रोल आर्या मेनन ने निभाया था, जो अब फिल्में प्रोड्यूस करती हैं. साउथ की कुछ फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. आर्या मेनन एड प्रोड्यूसर हैं और नेटफ्लिक्स की पॉपुलर ओरिजनल 'सेक्रेड गेम्स' को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं.

बिंदिया

अक्खड़ स्वभाव वाली बिंदिया का किरदार शिल्पा शुक्ला ने निभाया था. उन्होंने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी. वे आज भी एक्टिंग करती हैं. साल 2023 में 'फर्रे' में उन्हें देखा गया था. 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में भी काम कर रही हैं.

गुंजन लखानी

'चक दे इंडिया' में आंध्र प्रदेश की प्लेयर गुंजन लखानी के किरदार में नजर आईं शुभी मेहता आजकल गुमनाम हैं. उन्होंने 2016 में दिल्ली के एक एजुकेटर से शादी की और अब एक बच्चे की मां हैं. वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. एक कोच और एंटरटेनर के रूप में काम कर रही हैं. हालांकि, अभी उन्हें देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल है.

मौली

शाहरुख खान की इस फिल्म में मौली का रोल निभा चुकी Masochon V. Zimik इस फिल्म के बाद किसी दूसरे प्रोजेक्ट में नहीं देखी गईं. उन्हें ना ही कभी किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर देखा गया. बताया जाता है कि वह मां बन चुकी हैं और अपना एनजीओ चलाती हैं.

किमी ललडावला

'चक दे! इंडिया' में किमी ललडावला का रोल निभा चुकीं Nichola Sequeira ने भी इसके बाद कोई फिल्म नहीं की. आजकल वे कहां हैं किसी को पता नहीं. इस फिल्म के बाद वह पूरी तरह गायब हैं.

सोईमोई और रचना प्रसाद

इस फिल्म में सोईमोई का किरदार निभाने वालीं निशा नायर और रचना प्रसाद बनीं Kimberly Miranda ने भी इसके बाद कोई फिल्म नहीं की. रचना प्रसाद तो रियल लाइफ में भी हॉकी प्लेयर थी और आज हॉकी की कोच हैं.

नेत्रा

नेत्रा रेड्डी का रोल निभा चुकीं Sandia Furtado भी अब फिल्मों से काफी दूर हैं. साल 2016 में लंदन के रहने वाले मेतयो बूसा से उन्होंने शादी की थी. आज एक पीआर प्रोफेशनल हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com