विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2024

कर्नाटक संगीतकार के.जी. जयन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

मशहूर कर्नाटक संगीतकार के.जी. जयन (89) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार (16 अप्रैल) को निधन हो गया.

कर्नाटक संगीतकार के.जी. जयन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
के जी जयन का निधन
नई दिल्ली:

मशहूर कर्नाटक संगीतकार के.जी. जयन (89) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार (16 अप्रैल) को निधन हो गया. अनुभवी संगीतकार को भक्ति शैली में उनकी रचनाओं और उनके जुड़वां भाई के.जी.विजयन के साथ संगीत सहयोग के लिए जाना जाता था जो साठ के दशक के अंत में शुरू हुआ था. अस्सी के दशक में विजयन के आकस्मिक निधन के बाद जयन अकेले पड़ गए और फिर कुछ समय बाद भक्ति गीत गाने के लिए संगीत उद्योग में लौट आए.

भगवान अयप्पा को समर्पित उनके कार्यों और गुरुवयूर में प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर की रचना ने उन्हें अपने क्षेत्र में एक आइकन बना दिया. उन्हें 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. जयन का अंतिम संस्कार बुधवार (17 अप्रैल) को किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com