विज्ञापन

19 साल पुराने इस गाने में हैं बॉलीवुड के 3 दिग्गज स्टार्स, जो आज कर रहे फिल्मों और OTT पर राज, खांस से ज्यादा इनके हैं फैंस

आज से साल 19 साल पहले एक ही गाने में साथ में नजर आए थे और इन तीनों ने आस-पास के साल में ही बॉलीवुड में एंट्री थी. आज यह तीनों स्टार अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. क्या आप इस गाने में उन तीनों को पहचान पाएंगे?

19 साल पुराने इस गाने में हैं बॉलीवुड के 3 दिग्गज स्टार्स, जो आज कर रहे फिल्मों और OTT पर राज, खांस से ज्यादा इनके हैं फैंस
19 साल पहले एक ही गाने में दिखे ये तीन स्टार्स, आज बॉलीवुड पर है इनका राज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने छोटे-छोटे रोल कर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. कई एक्टर्स तो ऐसे भी हैं, जो रेडियो और टीवी पर शो करते-करते बॉलीवुड में एंटर हो गये. इनमें से बात करेंगे उन तीन स्टार्स की जो आज से साल 19 साल पहले एक ही गाने में साथ में नजर आए थे और इन तीनों ने आस-पास के साल में ही बॉलीवुड में एंट्री थी. आज यह तीनों स्टार अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. तीनों स्टार्स की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है और अब इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन तीनों स्टार्स ने साइड रोल कर अपने अभिनय की शुरूआत की थी. आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में.

गाने में दिख रहे कौन हैं तीनों स्टार्स?

साल 2006 में रिलीज हुआ  सिंगर सोना महापात्रा का गाना 'आजा वे' में इन तीनों स्टार को देखा जा रहा है. सबसे पहले बात करेंगे विजय वर्मा की जो इस गाने में एक नाई के रोल में दिख रहे हैं. इस गाने के छह साल बाद 2012 में उन्हें फिल्म चित्तागोंग से बॉलीवुड में एंट्री मिली थी. गाने में भगवा चोला ओढ़े दिख रहे एक्टर जयदीप अहलावत हैं, जिन्होंने साल 2010 में अक्षय खन्ना और अजय देवगन स्टारर फिल्म आक्रोश से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस वायरल क्लिप में आखिर में उस एक्टर को देखा जा रहा है, जिसकी फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

तीनों स्टार्स का वर्कफ्रंट

बात कर रहे हैं स्त्री फेम एक्टर राजकुमार राव की, जो गाने में एक अध्यापक की भूमिका में हैं. इस गाने के 4 साल बाद एक्टर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. 90 के दशक की जनरेशन के लिए यह गाना और इन तीनों स्टार्स की झलक आज एक सरप्राइज हो सकती है, क्योंकि उस वक्त इन तीनों को कोई नहीं जानता था, लेकिन आज इनकी फिल्में और सीरीज दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. तीनों स्टार्स के करंट वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल 2024 में विजय वर्मा को मर्डर मुबारक में देखा गया था. जयदीप अहलावत एक्टर सैफ अली खान स्टार एक्शन थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आए थे. आखिर में राजकुमार राव अपनी हालिया रिलीज फिल्म मालिक से बॉक्स ऑफिस पर छा हुए हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com