
शादी में दुल्हन की एंट्री पर अब ज्यादा फोकस किया जा रहा है. शादियों में दुल्हन नए-नए और एंटरटेनिंग तरीके से एंट्री ले रही हैं. वेडिंग सीजन में सोशल मीडिया पर ब्राइडल एंट्री के वीडियो छाए रहते हैं. अब चार साल पुराने दुल्हन की एंट्री के इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन भी नाचने को उठेगा. यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में दुल्हन की एक यादगार वेडिंग एंट्री देखी जा रही है, जो देखते ही बन रही है. दुल्हन की यह एंट्री पूरी तरह से प्रोफेशनल है, जो कि कोरियोग्राफ की गई है. आइए डालते हैं एक नजर दुल्हन के इस खूबसूरत एंट्री वाले वीडियो पर.
दुल्हन की एंट्री की खूबसूरत वीडियो (Bride Wedding Entry Video)
यूट्यूब पर मौजूद दुल्हन के वेडिंग एंट्री के तकरीबन 6 मिनट के इस वीडियो से आपकी नजर हटने वाली नहीं है. दुल्हन की एंट्री एक या दो गानों पर नहीं बल्कि पूरे पांच गानों पर हुई है. इसमें लहंगा, बन्नो तेरा स्वैगर, होके मलंग, दिल ले गई कुड़ी गुजरात की और सौदा खरा-खरा सॉन्ग शामिल है. दुल्हन ने अपने भाई, कजिन और दोस्तों के साथ मिलकर अपनी एंट्री पर डांस से गदर मचा दिया है. लाल जोड़े में दुल्हन सबसे पीछे तो भाई-कजिन-दोस्त उसके आजू-बाजू डांस कर रहे हैं. दुल्हन की एंट्री का यह वीडियो देखते ही बन रहा है. यह वीडियो चार साल पुराना है, जिसे एक्सपेरिमेंट नामक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. इस वीडियो पर अबतक 79 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
लोगों को भाई दुल्हन की एंट्री (Bridal Entry at Wedding)
दुल्हन की इस खूबसूरत एंट्री पर लोगों ने भी प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट किए हैं. इसमें एक ने लिखा है, 'काश हम मिडिल क्लास लोगों के सपने भी ऐसे ही पूरे होते'. दूसरा लिखता है, 'मुझे ये रिश्तेदार किराए पर चाहिए, क्योंकि मेरे रिश्तेदार तो शरमाते ही रहेंगे'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'अब तक की सबसे शानदार ब्राइडल एंट्री'. एक और लिखता है, 'इतने परफेक्ट फैमिली मेंबर और फ्रेंड्स किसे मिलते हैं भाई'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर वीडियो को लाइक कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं