
शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन हद तो तब हो जाती है, जब दूल्हा या दुल्हन डांस करते हुए आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं. रील के जमाने में लोगों ने शादी को परंपरा से एक इवेंट में बदल दिया है. सोशल मीडिया पर शादी से लगातार वायरल वीडियो से पता चलता है कि भारत जैसे देश में शादी अब एक पवित्र बंधन नहीं बल्कि एक ड्रामा बनकर रह गई है. कभी दुल्हन तो कभी दूल्हा अपनी ऊटपटांग हरकत से शादी जैसे पवित्र बंधन को तार-तार कर रहा है. अब इस दुल्हन को ही देख लीजिए जिसने जयमाला पर ऐसा डांसिंग ड्रामा दिखाया कि दूल्हा खड़े-खड़े चुपचाप गुस्से का घूंट पी गया.
स्टेज पर कूद-कूद कर नाची दुल्हन
वीडियो में आप देखेंगे कि वेडिंग स्टेज पर जयमाला के बाद दुल्हन शाहरुख, सलमान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम के सॉन्ग 'तारों सा चमकता चेहरा हो' पर बेढंगी होकर नाच रही है. दुल्हन एक बार भी इस बारे में नहीं सोच रही कि उसकी शादी है और उसका पति उसके बगल में खड़ा है. दूसरी तरफ अपनी दुल्हन का ऐसा अनएक्सपेक्टेड ड्रामा देख दूल्हा गुस्से से भर गया और कुछ बोल नहीं पा रहा है, लेकिन थोड़ी देर बाद सब पता चल जाता है कि दूल्हे राजा का पारा कितना हाई हो रहा है. अब दुल्हन के इस डांस पर लोग क्या-क्या बोल रहे हैं, चलिए पढ़ते हैं.
लोगों ने किसने बताया गलत
दुल्हन के इस बेढंगे डांस पर एक यूजर ने लिखा है, दुल्हन है या छपरी लड़की है'. दूसरा लिखता है, देश की नई जनरेशन का हाल तो देख लो'. तीसरी लिखता है, हमारे यहां लड़की इतना कर दे तो पिट जाती है'. दूसरी तरफ कुछ लोग दुल्हन को सपोर्ट भी कर रहे हैं. दुल्हन को सपोर्ट कर एक ने लिखा है, दूल्हे का गुस्सा तो देखो, बेचारी किसके साथ फंस गई'. दूसरा लिखता है, भाग जा बहन, यह आदमी तुझे जीने नहीं देगा'. तीोसरा लिखता है, ' बहन भाग जा इस आदमी के साथ तू कभी खुश नहीं रह पाएगी'. वैसे आपका क्या कहना है दुल्हन के इस डांस पर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं