विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

हाथ में चूड़ा और लाल जोड़े में अपनी शादी में जमकर नाची यह दुल्हन, दूल्हे पर यूं किया इमोशनल अत्याचार- देखें Video

हाथ में चूड़ा और लाल जोड़ा पहने यह दुल्हन अपनी शादी में पहुंची तो म्यूजिक सुनकर खुद को रोक नहीं पाई. इसने कुछ इस अंदाज में डांस किया कि दूल्हे पर इमोशनल अत्याचार हो गया.

हाथ में चूड़ा और लाल जोड़े में अपनी शादी में जमकर नाची यह दुल्हन, दूल्हे पर यूं किया इमोशनल अत्याचार- देखें Video
इस दुल्हन ने दूल्हे पर कुछ यूं किया इमोशनल अत्याचार
नई दिल्ली:

नए जमाने की शादियों में अब ये ट्रेंड बन चुका है कि दुल्हन की एंट्री गाने के साथ होती है. पहले शादी के मंच पर लजाई सी दिखने वाली दुल्हन, अब डांस करते हुए वेडिंग वेन्यू पर एंट्री लेती है. शादी के इस चलन में बदलाव का क्रेडिट काफी हद तक बॉलीवुड की दुल्हनियाओं को जाता है. जिन्होंने शर्मीली दुल्हनियां के टैबू को तोड़ा और अपनी ही शादी में जमकर ठुमके लगाए. अपनी फिल्मी शादी में दुल्हनों का डांस काफी हिट हुआ. उन्होंने फिल्मी पर्दे पर डांसिंग अवतार दिखाया और उसके बाद तो शादी और बारातों में उनके गाने बजते रहे. कई दुल्हनों ने तो अपने दूल्हों पर शादी में जोरदार डांस करके इमोशनल अत्याचार किया है.

हम यहां एक ऐसी ही दुल्हन का जिक्र करने जा रहे हैं जो अपनी शादी में लाल जोड़े और चूड़े में कुछ इस तरह नाची की दूल्हे के भी होश उड़ गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं देव डी की पारो की. देव डी देवदास और पारो की प्रेम कहानी को आधुनिक तौर में पिरोया गया था. फिल्म फरवरी 2009 में रिलीज हुई थी जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था. फिल्म में अभय देओल, माही गिल और कल्कि केकलैं थे. फिल्म को खूब पसंद किया गया और यह आधुनिका अंदाज फैन्स के दिलों में छा गया.

लेकिन फिल्म का 'इमोशनल अत्याचार' सॉन्ग खूब वायरल हुआ. गाना थोड़ा शादी की थीम से अलग है, तौबा तेरा तौबा तेरा प्यार, तेरा इमोशनल अत्याचार. लेकिन दुल्हन का मूड डांस का हो ही गया तो फिर कोई रोक नहीं सकता. देव डी के इस गाने में दुल्हन बनी दिखाई दीं माही गिल. जिन्होंने खूब ठुमके लगाए. यह गाना खूब सुना गया, और माही गिल का दुल्हन अंदाज में डांस इतना पॉपुलर हुआ कि आज तक कई दुल्हनों को उनके अंदाज में शादियों में डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस तरह वह ट्रेंड सेटर बन गईं.

ये VIDEO भी देखें : डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नीतू कपूर, नोरा फतेही और करण कुंद्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bollywood Dulhan Song, Bollywood Bride Dancing Song, बॉलीवुड दुल्हन डांस सांग, Emotional Atyachar Song, Bride Crazy Dance Video, Bride Dance Video, Bride Viral Dance Video, Bride Dance, Today Viral Video, Viral Video Today, Dance Video, Viral Dance Video, Bride Viral Post, Viral Songs, वायरल वीडियो, ब्राइड क्रेजी डांस वीडियो, दुल्हन ने जमकर किया डांस, दुल्हन का डांस वीडियो, दुल्हन ने किया डांस, दुल्हन का डांस, शादी वीडियो, शादी का वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com