दुल्हन का ये संगीत डांस वीडियो हो रहा वायरलनई दिल्ली : यह भी पढ़ेंशादी के मौके पर छलके माहिर खान के शौहर के आंसू तो सोशल मीडिया पर यूं आए रिएक्शनशादी के दिन दुल्हन ने दूल्हे ही नहीं बारातियों के आंखों पर भी बांध दी काली पट्टी, वजह जान चौंक जाएंगे आपशादी पर फिल्मों की तरह ग्रैंड एंट्री चाहती थी दुल्हन, लेकिन देखते ही दूल्हे ने कर दी ऐसी बचकानी हरकत, लोग बोले- भाग जाओशादियां बिना नाच-गाने और म्यूजिक के अधूरी होती हैं. वहीं अगर शादी में दुल्हन एकदम बॉलीवुड स्टाइल में धमाकेदार डांस करे तो फिर सोने पर सुहागा समझिए. शादी में दुल्हन के डांस का एक शानदार वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के सुपरहिट सॉन्ग शरारा-शरारा पर परफॉर्म करती दिख रही है. दुल्हन के स्टेप्स देख आप को भी इस फिल्म की हिरोइन की याद आ जाएगी. इंस्टाग्राम पर wedus.in नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में दुल्हन को अपनी शादी के संगीत में डांस करते देखा जा सकता है.ब्लू कलर का हेवी लहंगा पहन, फुल मेकअप और गहनों में ये दुल्हन ऐसा डांस करती है कि एक बार तो शमिता शेट्टी भी रुक उन्हें देखें. फिल्म ‘मेरे यार की शादी है' का गाना ‘शरारा-शरारा' लगभग हर शादी में बजता है, इसी गाने पर दुल्हन ने जबरदस्त डांस कर महफिल जमा दी. दुल्हन के लुक्स से लेकर डांस के स्टेप्स तक सभी एकदम कमाल नजर आते हैं.View this post on InstagramA post shared by Indian Wedding (@wedus.in)दुल्हन के इस संगीत डांस में अचानक एक नन्हें डांसर की एंट्री होती है, जो एंट्री एकदम फिल्मी स्टाइल में लेता है और ठीक स्टेज के सामने खड़ा होकर थिरकने लगता है. 3-4 साल का ये नन्हा डांसर दुल्हन के बिल्कुल सामने आकर डांस करने लगता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वाह, कमाल है. वहीं कई अन्य यूजर्स ने स्माइली पोस्ट कर इसकी तारीफ की.ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनीListen to the latest songs, only on JioSaavn.combride dancebride dance videosbride viral dancebride dance on sharara sharara songbride dance on shamita shetty songbride dance on her sangeetbride amazing dancetodays viral dance videotodays viral bride videotodays viral bride dance videowedding dance videoswedding videosटिप्पणियांGadar 2 OTT Release Date: सिनेमाहॉल से उतरी भी नहीं और ओटीटी पर रिलीज को तैयार 'गदर 2', नोट कर लें डेट और प्लेटफॉर्मGadar 2 OTT Release Date: सिनेमाहॉल से उतरी भी नहीं और ओटीटी पर रिलीज को तैयार 'गदर 2', नोट कर लें डेट और प्लेटफॉर्मअन्य खबरेंCavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...एक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलरAAP सांसद संजय सिंह को आबकारी घोटाले मामले में ED ने किया गिरफ्तारजो कहती थी भैया, उसी का सैयां बना ये बच्चा...गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?"दिल्ली शराब नीति केस में AAP को आरोपी क्यों नहीं बनाया...": सिसोदिया की याचिका पर SC का ED से सवाल