 
                                            Bramayugam Box Office Collection Day 1: वेलेंटाइन डे के बाद सिनेमाघरों में हॉरर मूवी का शोर सुनने को मिल रहा है. दरअसल, हाल ही यात्रा 2 के बाद ममूटी की नई हॉरर थ्रिलर मूवी भ्रमयुगम 15 फरवरी को रिलीज हो गई है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिलता नजर आ रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है, जो कि देखने लायक है. सकनिल्क के अनुसार, पहले दिन भ्रम युगम ने 3 करोड़ की ओपनिंग भारत में की है. भारत के अलावा वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 5 करोड़ तक जा पहंचा है, जो कि देखने लायक है.
भ्रमयुगम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
वहीं आने वाले दिनों में यह आंकड़ा कुछ ही दिनों में 27 करोड़ के बजट में हासिल कर देगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए गए थे, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में सुपरस्टार ममूटी का लुक देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए थे. वहीं ट्रेलर ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था.
भ्रमयुगम है हॉरर फिल्म
बता दें, 'भ्रमयुगम' को राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है, जिसे केरल की पृष्ठभूमि में रचा गया है. फिल्म में ममूटी के अलावा अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्दा लिज नजर आएंगे. फिल्म 15 फरवरी 2024 में रिलीज हो गई है, जिसकी साल 2023 में खूब चर्चा सुनने को मिली थी. ममूटी को फैन्स प्यार से मामूका भी बुलाया जाता है. इसके चलते पहले ही दिन फैंस का प्यार साउथ के सुपरस्टार को मिलता दिख रहा है.  
 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
