सोशल मीडिया में बीते कुछ समय से बचपन का प्यार गाना काफी ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा था. गाने ने इतना ट्रेंड किया कि इस गाने को गाने वाले सहदेव इंडियन आइडल के मंच तक पहुंच गए. साथ ही बादशाह ने भी इस गाने को रीक्रिएट करके लांच कर दिया. इसी तरह से अब एक और लड़के द्वारा गाया जा रहा गाना 'बहारों फूल बरसाओ' सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़के की मदहोश कर देने वाली आवाज को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
बहारों फूल बरसाओ गाने को गा रहे इस लड़के का नाम अजमल सिनान है. अजमल को गाना गाने का बड़ा शौक है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग गाने को गाते हुए उनके कई वीडियोज मौजूद हैं. इस वक्त जो उनका गाना बहारों फूल बरसाओ वायरल हो रहा है, उसे मूल रूप से मोहम्मद रफी ने गाया था. अजमल की आवाज इतनी मीठी है कि इसे सुनने वाले मदहोश हुए जा रहे हैं. सोशल मीडिया में यूजर्स इसे असली टैलेंट बता रहे हैं. कई लोग यह भी कह रहे हैं कि बचपन का प्यार को वायरल कर दिया, अब इसे भी वायरल कर दो.
अजमल का यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे बचपन का प्यार से भी बेहतर बता रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले सहदेव का भी वीडियो इसी तरीके से सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. अब अजमल के वीडियो के वायरल होने से यह उम्मीद जग रही है कि उन्हें भी उचित पहचान मिल पाएगी.
इस रेयर कैंसर के अब तक आएं हैं सिर्फ 81 केस! रोंगटे खड़े कर देगी सरवाइवर की कहानी... Watch Video-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं