विज्ञापन

Border 2 Advance Booking Box Office Day 7: 29 जनवरी को सनी देओल का चैलेंज, 7 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार!

Sunny Deol Border 2 Advance Booking Box Office Collection Day 7 (29 January): सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के लीड रोल वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार आगे बढ़ रही है.

Border 2 Advance Booking Box Office Day 7: 29 जनवरी को सनी देओल का चैलेंज, 7 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार!
Border 2 Advance Booking Day 7: सात दिन में कितना कमा ले जाएगी बॉर्डर 2?
Social Media
नई दिल्ली:

Sunny Deol Border 2 Advance Booking Box Office Collection Day 7 (29 January): सनी देओल के लीड रोल वाली बॉर्डर 2, 23 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 23 जनवरी, 24 जनवरी, 25 जनवरी, 26 जनवरी, 27 जनवरी और 28 जनवरी को कुल मिलाकर 213 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली थी. अब फिल्म का सातवां दिन शुरू हो चुका है और हम आपको बताने जा रहे हैं कि सातवें दिन बॉर्डर 2 को किस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आकंड़ा किस तरफ जा रहा है. 

बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग डे 7

अब अगर बॉर्डर 2 के एडवांस बुकिंग के हिसाब से सातवें दिन हो रही कमाई पर नजर डालें तो सैकनिल्क पर दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 25 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े 29 जनवरी सुबह 10 बजकर 15 मिनट के हैं.

यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने अब तक नहीं देखी Border 2, बोले- मैंने पहले दिन से कहा था सिर्फ एक ही शर्त पर देखूंगा जब...

बॉर्डर 2: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (23 जनवरी, 2026): 30 करोड़ रुपये
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (24 जनवरी, 2026): 36.5 करोड़ रुपये
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 (25 जनवरी, 2026): 54.5 करोड़ रुपये 
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 (26 जनवरी, 2026): 59 करोड़ रुपये  
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 (27 जनवरी, 2026): 20 करोड़ रुपये
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 (28 जनवरी, 2026): 13 करोड़ रुपये

बॉर्डर 2: 7वें दिन की एडवांस बुकिंग

एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखें तो कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार 28 जनवरी को करीब 2.15 लाख टिकट बिके थे. ऐसे में फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. सुबह तक सामने आए शुरुआती आंकड़े भी इशारा दे रहे हैं कि बॉर्डर 2 के लिए सातवां दिन काफी अच्छा जा सकता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com