मनोज कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वर्ष 1964 की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'वो कौन थी' का रीमेक बनाने की तैयारी हो रही है. फिल्म के आधिकारिक रूप से निर्माण के लिए अधिकार क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने खरीद लिए हैं. क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर इसका रीमेक बनाने जा रहे हैं, मनोज कुमार को समर्पित होगा. मदन मोहन के संगीत से सजी इस फिल्म के गीत- 'नैना बरसे रिमझिम' और 'लग जा गले से' लोकप्रिय हैं. इन दोनों गानों को लता मंगेशकर ने गाया था.
बहन की शादी पर गाने ने पहुंचाया मुंबई, और बन गए राज कपूर की आवाज...
प्रेरणा ने कहा, "हमने रीमेक के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं, हम गीत के बारे में सोच रहे हैं. ये दोनों गीत 'वो कौन थी' की रीढ़ है. फिल्म के इन दोनों गीतों के बिना कल्पना नहीं की जा सकती है." प्रेरणा अरोड़ा ने इससे पहले 'रुस्तम', 'टॉयलेट एक प्रेमकथा', 'पैडमैन', 'परी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. हालांकि इस फिल्म के लिए अभी किसी भी स्टार को फाइनल नहीं किया जा सका है.
VIDEO: अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, खुद दी जानकारी
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
बहन की शादी पर गाने ने पहुंचाया मुंबई, और बन गए राज कपूर की आवाज...
Remember the Manoj Kumar - Sadhana starrer #WohKaunThi?… Prernaa Arora and Arjun N Kapoor of KriArj [#Rustom, #ToiletEPK, #PadMan, #Pari] have acquired the remake rights of the classic... contd...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2018
While the cast of #WohKaunThi? remake hasn’t been announced yet, KriArj does have plans to feature two iconic songs from the original film in the remake: ‘Naina Barse Rimjhim Rimjhim’ and ‘Lag Jaa Gale’... Raj Khosla had directed the original film.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2018
प्रेरणा ने कहा, "हमने रीमेक के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं, हम गीत के बारे में सोच रहे हैं. ये दोनों गीत 'वो कौन थी' की रीढ़ है. फिल्म के इन दोनों गीतों के बिना कल्पना नहीं की जा सकती है." प्रेरणा अरोड़ा ने इससे पहले 'रुस्तम', 'टॉयलेट एक प्रेमकथा', 'पैडमैन', 'परी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. हालांकि इस फिल्म के लिए अभी किसी भी स्टार को फाइनल नहीं किया जा सका है.
VIDEO: अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, खुद दी जानकारी
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं