विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ‘शेरा’ ने दी जान से मारने की धमकी

पुलिस के अनुसार 'शेरा' ने छह अक्टूबर को फोन पर सलमान की निजी सहायक को फोन किया और अभिनेता का निजी नम्बर मांगा.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ‘शेरा’ ने दी जान से मारने की धमकी
सलमान खान (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान को जान से मारने की धमकी
आरोपी का नाम शाहरूख गुलाबनबी उर्फ शेरा है
पुलिस ने यूपी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कथित रूप से धमकी देने के लिए उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शाहरूख गुलाबनबी उर्फ शेरा ने पुलिस को बताया कि वह बॉलीवुड में काम करने का मौका चाहता था. वह चाहता था कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान उसके ‘‘गॉडफादर'' बनें. पुलिस के अनुसार शेरा ने छह अक्टूबर को फोन पर सलमान की निजी सहायक को फोन किया और अभिनेता का निजी नम्बर मांगा.

सपना चौधरी ने आगरा में मचाया कोहराम, बोलीं- छोरी मैं हूं बड़ी बिंदास...; देखें Video

अधिकारी ने बताया,‘‘ जब निजी सहायक ने नम्बर देने से इनकार कर दिया तो उसने अभिनेता को गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें (सलमान) जान से मारने की धमकी दी.'' उन्होंने बताया कि इसके बाद शेरा ने 13 नवम्बर को सलमान के पिता सलीम खान को फोन दिया और अभिनेता का नम्बर मांगा. उसने दावा किया कि वह गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि सलीम खान ने सलमान का नम्बर देने से मना कर दिया तो शेरा ने उन्हें धमकी दी.

लड़की के ठुमकों को देख मचल गए सलमान खान, कुर्सी से उठकर किया ऐसा- देखें Video

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरिश अनावकर ने बताया कि पुलिस से संपर्क किये जाने के बाद हमने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि शेरा को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. शेरा को सोमवार को मुम्बई लाया गया और एक अदालत में पेश किया गया.

VIDEO: सलमान खान को मारने की साजिश रच रहा था गैंगस्टर संपत नेहरा, गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि अदालत ने उसे 22 नवम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: