
बॉलीवुड की फिल्मों में गाने काफी अहम रोल प्ले करते हैं. देखा जाए तो गानों के बिना बॉलीवुड फिल्में जान बिना जिस्म की तरह लगती हैं. यूं तो आपने लाखों गाने सुने होंगे लेकिन बॉलीवुड फिल्म का एक गाना ऐसा भी है जिसे खास वजहों से याद किया जाता है. ये गाना अब तक का सबसे महंगा बॉलीवुड गाना है. इसे पूरा करने में काफी बड़ा बजट लगा था. इसके अलावा इस शानदार गाने को पूरा करने से पहले इसे 105 बार एडिट किया गया था. जब ये गाना रिलीज हुआ तो इसने चारों तरफ धूम मचा दी.
इस फिल्म का है गाना
जी हां बात हो रही है 1970 में रिलीज हुई फिल्म मुगल ए आजम के जबरदस्त गाने की. ये गाना है जब प्यार किया तो डरना क्या. अकबर के महल में अनारकली जब सलीम के लिए अपनी मोहब्बत का ऐलान करती है तो वो इस गाने को गाकर बताती है कि उसने प्यार किया है और वो डरती नहीं है. इस गाने पर मधुबाला ने गजब का डांस किया था. उनके सामने थे अकबर बने पृथ्वीराज कपूर साहब. इस गाने के सेट को बनाने के लिए उस वक्त लाखों रुपए खर्च किए गए थे. करीब 65 साल पहले जब ये गाना शूट किया गया था तब उसके लिए मेकर के एक करोड़ रुपए खर्च हो गए थे. उस समय एक करोड़ रुपए में पूरी एक फिल्म बन सकती थी. उस समय के एक करोड़ रुपए आज के 55 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के होंगे.
कारीगरी की कमाल
कहा जाता है कि इस गाने को मोहन स्टूडियो में शूट किया गया था. इसके लिए बाकायदा कांच की कारीगरी से शानदार महल बनाया गया था. जिस सभागार में गाना शूट होना था, वो दो साल में जाकर तैयार हुआ. इस गाने के लिरिक्स शकील बदायूंनी ने लिखे थे. इसका म्यूजिक नौशाद अली ने तैयार किया था. गाना फाइनली अप्रूव होने से पहले 105 बार एडिट हुआ और तब जाकर इस शाहकार का जन्म हुआ. इस गाने को उस समय की लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने गाया था. कहते हैं कि उस वक्त गानों के लिए इको इफेक्ट तकनीक यूज बहुत कम यूज होती थी. आवाज में भारीपन और गूंज लाने के लिए लता जी ने स्टूडियो को बाथरूम में इस गाने को गाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं