चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी (GDP) यानी सकल घरेलू उत्पाद में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन का असर देश के सकल घरेलू उत्पाद पर देखने को मिला है. इस बात को लेकर हाल ही में बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy Twitter) ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
Now that all things have collapsed or are about to, the economy, healthcare, jobs, GDP, GST, the lives of the poor and overtaxed middle classes, can we stop the hype and oversell of this govt? And stop saying there's no Opposition to back? Troubled times find their own heroes.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) September 1, 2020
प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अब सभी चीजें ढह चुकी हैं या ढहने वाली हैं. अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा,रोजगार, जीडीपी, जीएसटी, गरीबों की जिंदगी और मध्यम वर्ग पर पड़ने वाला भारी टैक्स. क्या हम इस सरकार के प्रचार और ओवरसेल को रोक सकते हैं. और यह कहना बंद करो कि कोई अच्छा विपक्ष नहीं है? परेशान समय अपने हीरो खुद ढूंढ़ लेता है."
प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि सोमवार को सरकार की ओर से जीडीपी के आंकड़े जारी किए गए. 21 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय सहायता के बावजूद कोरोना वायरस महामारी की वजह से कारोबार और आम इंसान पर भारी असर पड़ा. कोरोना संकट (Coronavirus) के दौरान अप्रैल-मई महीनों में कई हफ्तों तक बंद रही इन फैक्टरियों की वजह से करोड़ों मजदूर बेरोजगार हुए. अब सांख्यिकी मंत्रालय ने अपने ताजा आंकलन रिपोर्ट में कहा है की लॉकडाऊन की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ गयीं जिस वजह से इस साल अप्रैल से जून की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित 23.9% सिकुड़ गयी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं