प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर ने साहित्य और कला जगत को गहरे शोक में डाल दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी प्रीतीश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर है. ऐसे में अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्ममेकर के बारे में कुछ खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया है. अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने प्रीतीश नंदी के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, "मैं यह सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे संपादक/पत्रकार थे. मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे".
एक्टर ने आगे लिखा, "हम दोनों के बीच कई चीजें कॉमन थीं. वह अब तक मिले सबसे निडर इंसानों में से एक थे. हमेशा बड़े दिल और बड़े ख्वाब वाले इंसान थे. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन एक समय था जब हम अलग ही नहीं होते थे. मुझे वह पल कभी नहीं भूलता जब उन्होंने मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी. वह सही मायनों में 'यारों का यार' थे".
कौन थे प्रीतीश नंदी?
आपको बता दें कि प्रीतीश नंदी एक कवि, लेखक, पत्रकार, फिल्म निर्माता और संपादक के रूप में जाने जाते थे. उनका जन्म 15 जनवरी 1951 को हुआ था. प्रीतीश नंदी ने अपनी पत्रकारिता के जरिए समाज की सच्चाई को सामने लाने का काम किया. वह 'द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' के संपादक रहे और अपने निर्भीक विचारों के लिए मशहूर थे. साहित्य और पत्रकारिता के अलावा, उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई.
देखें बाकी के ट्वीट:
@PritishNandy, poet, editor, film producer and more is no more.
— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) January 8, 2025
He died today in Mumbai due to heart attack.
He was a game changer.
He injected tremendous energy into staid magazine journalism of early 80s. When he edited Illustrated Weekly of India we were awestruck.
Daring… pic.twitter.com/AgJsFgNuvz
#PritishNandy, my first editor, has passed away
— Dibang (@dibang) January 8, 2025
He revamped the Illustrated Weekly, making it one of the most influential magazines of its time. Sometimes, he would take me to meet some of the most powerful politicians. What stood out the most was his irreverence and audacity
RIP pic.twitter.com/7iwkVKalgq
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं