विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2019

CAA के लिए आपस में भिड़ीं बॉलीवुड हस्तियां, एक ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को जन्नत बनाएंगे तो दूसरे ने कही यह बात

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के लिए ट्विटर पर ही जंग छिड़ गई.

CAA के लिए आपस में भिड़ीं बॉलीवुड हस्तियां, एक ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को जन्नत बनाएंगे तो दूसरे ने कही यह बात
Citizenship Amendment Act के लिए आपस में ही भिड़ीं बॉलीवुड हस्तियां
नई दिल्‍ली:

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ-साथ बीते दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं. नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने भी खुलकर अपनी राय पेश की. यहां तक कि बॉलीवुड कलाकारों में भी कानून के लिए दो पक्ष देखने को मिले. जहां कई कलाकारों ने कानून के समर्थन में ट्वीट किये, तो वहीं कुछ कलाकारों ने इसका खुलकर विरोध किया. बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) में नागरिकता संशोधन कानून के लिए ट्विटर पर ही जंग छिड़ गई. 

प्रकाश राज ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किया Tweet, बोले- किसी को भी अपनी आवाज दबाने...

साउथ के सुपरस्टार ने दिया 'भारत बचाओ' का नारा, कहा- पहले वे मुस्लिमों को छांटेंगे, फिर ईसाइयों को और फिर...

दरअसल, एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने बीते दिन नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर ट्वीट करते हुए लिखा, "बर्बरतापूर्वक, गैरलोकतांत्रिक! हम इसी दिशा में जा रहे हैं. ये वो भारत नहीं है, जहां मैं पैदा हुआ था." पुल्कित सम्राट के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने लिखा, "जामिया के छात्र बर्बर, गैरलोकतांत्रिक, अनसेक्युलर हैं और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. भारत एक महान देश है और नरेंद्र मोदी के शासन में ऐसे ही रहेगा. छात्र गुंडों की तरह व्यवहार नहीं कर सकते." 

जस्टिस काटजू ने जश्न-ए-रेख्ता को बताया फैशन शो, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने यूं दिया करारा जवाब

राधिका आप्टे ने शेयर की फोटो, 'CAA और NRC एक-दूसरे से ऐसे जुड़े हैं जैसे नरेंद्र मोदी और अमित शाह...'

अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का यह ट्वीट देखकर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने उनका रिप्लाई किया. उन्होंने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, "सर, मैं इस देश के समझदार नागरिकों से बात कर रहा हूं, आप पर व्यक्तिगत हमला नहीं कर रहा. ये नागरिकों के लिए है, जो नागरिक नहीं रहेंगे अगर हम इसी दिशा में जाते रहे तो. इस मामले में अपनी नाक घुसाने का अच्छा काम है." पुलकित सम्राट के ट्वीट पर जवाब देते हुए अशोक पंडित ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "सर, मैं भी अपने देश के नागरिकों से बात कर रहा था आप पर व्यक्तिगत अटैक नहीं. ये उन नागरिकों के लिए है, जो अपने ही देश में संघर्ष कर रहे हैं. आपका ट्वीट पढ़कर लगा आपकी तबीयत खराब है." अशोक पंडित और पुल्कित सम्राट की यह जंग यहीं नहीं रुकी. दोनों ने एक-दूसरे को ट्वीट कर कहा कि कभी मत मिलिएगा. 

भारत और पाकिस्तान के बीच अब छिड़ी 'डांस' की जंग, वरुण धवन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

हालांकि, इसके बाद भी अशोक पंडित (Ashoke Pandit) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) में ट्विटर जंग जारी रही. पुलकित सम्राट ने अशोक पंडित का रिप्लाई करते हुए लिखा, "आपका धन्यवाद मास्टर. रोटी, कपड़ा और मकान के लिए धन्यवाद. आपको दोषी नहीं मान रहा. और इसे बौद्धिक नहीं समझदारी कहते हैं जनाब. खुदा न करे कि किसी को भी आपके सपनों के जहन्नुम में जीना पड़े. आपके लिए दुआएं." अशोक पंडित ने पुलकित के इस जवाब पर ट्वीट करते हुए लिखा, "जहन्नुम को जन्नत और जन्नत को जहन्नुम समझना ही आप जैसे लोगों की खासियत है. इसी गलतफहमी में रहिए और देश का भला करिए. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस देश को जन्नत बनाकर ही रहेंगे." 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com