बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की 5 वजहें
नई दिल्ली:
पिछला कुछ समय बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं गया है. अगर साल 2022 की बात करें तो बॉलीवुड के लिए अभी तक के सात महीने काफी मुश्किलों भरे रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्में ही कामयाबी की इबारत लिख सकी हैं. पिछले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के बजट की फिल्म शमशेरा रिलीज हुई है लेकिन फिल्म पूरी तरह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. फिल्म न तो दर्शकों के दिलों में उतर सकी और न ही अपनी छाप ही छोड़ सकी है. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की फिल्म पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रही हैं असफल.
आखिर क्यों फ्लॉप हो रही हैं बॉलीवुड फिल्में: जानें 5 वजहें
- बॉलीवुड ने कोरोना काल से पहले कई फिल्में बनाकर रखी थीं. बड़े बजट की फिल्में थीं, लेकिन तीन से चार साल के गैप पर रिलीज हो रही फिल्में ऑडियंस के साथ कनेक्शन नहीं बना पा रही हैं और दर्शकों का कंटेंट को लेकर जायका भी काफी बदल चुका है.
- कहानी की बॉलीवुड अनदेखी करता आ रहा है. फिल्में बन तो रही हैं लेकिन कहानी के मोर्चे पर वह कुछ भी नया नहीं दे पा रही हैं. जिसकी एक मिसाल लेटेस्ट फिल्म शमशेरा रही है. फिर वह चाहे हीरोपंती हो या फिर ओम.
- भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की ऐसी फिल्म थी, जिसने कामयाबी हासिल की. इसकी सबसे बड़ी वजह इसका कनेक्शन पॉइंट माना जा रहा है. फिल्म ने ऑडियंस को ऐसा मनोरंजन दिया जिसकी उसे दरकार थी, और वह दर्शकों के दिलों में उतर गई. फिल्म का म्यूजिक भी दर्शकों को पसंद आया.
- साउथ का मजबूत कंटेंट भी इसकी एक वजह जा सकता है. पिछले कुछ समय में पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुईं और यह लार्जर दैन लाइफ वाली फिल्में थीं. जिनमें सबकुछ भव्य था, और कहानी से लेकर डायरेक्शन तक हर वह चीज थी जिससे दर्शकों का दिल जीता.
- कमजोर डायरेक्शन और भटका हुआ सब्जेक्ट के साथ खराब स्टारकास्ट भी कई फिल्मों के असफल रहने की वजह रही है. जिसे बॉलीवुड समझ नहीं पा रहा है. इनकी मिसाल सम्राट पृथ्वीराज, धाकड़ और अटैक जैसी फिल्में रही हैं.