विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

मनोरंजन जगत में जबरदस्त खलबली है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर लगातार उनकी फोटो आ रही हैं. वहीं रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. साउथ की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने तो बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाकर रख दिया है. यश की फिल्म 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. वहीं बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी भी चर्चा में है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त जैसे कई सितारे नजर आए. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के लेटेस्ट अपडेट्स पर...

सोनम कपूर ने ब्लैक कफ्तान ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में वे ब्लैक कलर की काफ्तान ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में चमके सितारे
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हमेशा चर्चा में रहती है. इसमें सितारों का मजमां लगता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारे उनकी इस दावत में शामिल हुए. जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.

केजीएफ चैप्टर का बॉक्स ऑफिस पर कहर
केजीएफ चैप्टर ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाके रख दिया है. यश की फिल्म ने पांच दिन में 193 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. छठे दिन की कमाई इसकी लगभग 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है इस तरह ने 6 दिनों में 218 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com