लोकसभा चुनाव की इन सरगर्मियों में बॉलीवुड मुखर होकर सामने आया है. बॉलीवुड के डायरेक्टर, एक्टर और गीतकार अपने-अपने तरीके से अपनी राजनैतिक राय को रख रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर शिरिष कुंदेर (Shirish Kunder) अपने तल्ख ट्वीट्स के लिए पहचाने जाते हैं और उन्होंने मौजूदा राजनैतिक हालात के ऊपर Tweet के जरिये करारा तंज कसा है. शिरिष कुंदेर (Shirish Kunder) ने Twitter पर राजनैतिक माहौल को लेकर अपनी राय रखी है और कहा है कि खूब हॉरर फिल्में बनें ताकि लोगों को डरने के लिए लोगों की जरूरत नहीं पड़े. वैसे भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर माहौल गर्म है और हर मंच पर हस्तियां अपनी राय रख रही हैं.
More horror films should be made. Then people won't need a leader to instil fear.
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) April 1, 2019
'जोकर' और 'जानेमन' जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर शिरिष कुंदेर (Shirish Kunder) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा हैः 'ज्यादा से ज्यादा हॉरर फिल्में बनाई जानी चाहिए. तो लोगों को डर पैदा करने के लिए नेताओं की जरूरत नहीं पड़ेगी.' इस तरह शिरिष ने मौजूदा राजनैतिक हालात पर बहुत ही मजेदार अंदाज में चुटकी ली है.
In a fight between two people, the biggest idiot is the one who takes sides.
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) April 1, 2019
45 वर्षीय डायरेक्टर शिरिष कुंदेर (Shirish Kunder) ने करियर के शुरू में शानदार फिल्म एडिटर के तौर पर पहचान बनाई और उन्होंने 2006 में 'जान-ए-मन' फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. शिरिष कुंदेर की फिल्म डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के साथ 'मैं हूं न' की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई और दोनों में दोस्ती हो गई. शिरिष कुंदेर और फराह खान ने 2004 में शादी कर ली और दोनों की तीन बच्चे हैं. शिरिष कुंदेर प्रोड्यूसर भी है और बतौर राइटर भी पहचान रखते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं