विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

बॉलीवुड डायरेक्टर का Coronavirus के कहर पर ट्वीट, बोलीं- कई लोगों के लिए भगवान पहले ही असफल हो चुके हैं ऐसे...

बॉलीवुड की राइटर-डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड डायरेक्टर का Coronavirus के कहर पर ट्वीट, बोलीं- कई लोगों के लिए भगवान पहले ही असफल हो चुके हैं ऐसे...
शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने कोरोनावायरस पर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर बॉलीवुड कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह ट्वीट, फोटो और वीडियो के जरिए लगातार फैंस को कोरोनावायरस से बचने की सलाह दे रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने कोरोनावायरस को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट ममें शगुफ्ता रफीक ने कहा कि भगवान पहले ही असफल हो चुके हैं, ऐसे में डॉक्टर कितने सुरक्षित हैं, जो हमारा इलाज कर रहे हैं.. 

शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने अपने ट्वीट के जरिए कोरोनावायरस पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "भगवान कई लोगों के मामले में पहले ही असफल हो चुके हैं. ऐसे में हमारे डॉक्टर कितने सुरक्षित हैं, जो हमारा इलाज कर रहे हैं. वो विज्ञान, जिसने वैक्सीन बनाई हैं..." बता दें कि शगुफ्ता रफीक के अलावा राम गोपाल वर्मा, अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप और कई बॉलीवुड कलाकार कोरोनावायरस पर लगातार एक्टिव हैं.

बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर में करीब 7,500 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 2 लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. इस वायरस के कारण स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, पब और कई कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, भारत में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 151 पहुंच गई है. इसके साथ ही वायरस से भारत में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के कहर को देखते ही सरकार ने भीड़ इकट्ठी होने पर भी रोक लगा दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com