पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज पुण्यतिथि है. 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर रही हैं. दिलचस्प यह है कि यह हस्तियां सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम राजीव गांधी की सौम्य मुस्कान को याद कर रही हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) और अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर ट्वीट किए हैं, और दोनों ने ही उनकी मुस्कान को याद किया है.
You know what I liked most about Prime Minister Rajeev Gandhi? He smiled. He was not a megalomaniac. He spoke to people. He didn't treat everyone like shit. For all the other pluses and minuses try Google. He was assassinated this day 1991. Prayers for his family!!!
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) May 21, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने लिखा है, 'आपको पता है मुझे पीएम राजीव गांधी की कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद थी? उनकी मुस्कान. वे अहंकारी नहीं थे. वे लोगों से बात करते थे. वे किसी के साथ भी खराब बर्ताव नहीं करते थे. बाकी खूबियों और कमियों के लिए गूगल ट्राई कर सकते हैं. 1991 में आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार के लिए प्रार्थना.'
He used to be a friend of my father. My childhood memories are of him treating us to Gokul ice cream in Santacruz and insisting that we try every flavour in the menu. He had a sweet tooth and a sweet smile. Rahul has inherited his smile. I remember Rajiv Gandhi as a good man. https://t.co/9DTAj3KwuA
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 21, 2020
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, 'वह मेरे पिता के दोस्त थे. उन्हें लेकर मेरे बचपन की यादें इतनी ही हैं कि वह हमें सांताक्रूज के गोकुल में ले जाकर आइसक्रीम खिलाते थे और जोर देते थे कि हम मेन्य में मौजूद सभी फ्लेवर ट्राई करें. उनकी मुस्कान बहुत ही प्यारी थई. राहुल को विरासत में उनकी वही मुस्कान मिली है. मुझे राजीव गांधी एक अच्छे इंसान के तौर पर याद हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं