बॉलीवुड में एक्टिंग हो या सिंगिंग अपने टैलेंट से धाक जमा चुके कई सेलेब्स का बिजनेस इंडस्ट्री में भी सिक्का चलता है. बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जिनमें कोई जूलरी के बिजनेस में हैं तो कोई इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस में. इसके अलावा एक लंबी फेहरिस्त ऐसे सेलेब्स की है जो शानदार रेस्तरां के मालिक हैं. इसमें नए जमाने के ही नहीं हिंदी सिनेमा की शुरुआत से रहे सेलेब्स भी शामिल हैं. आशा भोसले से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी ने रेस्तरां बिजनेस में जड़ें जमाई हुई हैं. किस-किस सेलेब्स की पसंद है रेस्तरां बिजनेस देखें लिस्ट.
आशा भोसले (Asha Bhosle)
आशा भोसले को आप सभी सिंगर के रूप में जानते हैं. वे एक बिजनेस पर्सनेलिटी भी हैं. उन्होंने एनआरआई लोगों के लिए कुवैत, बर्मिंघम और दुबई से रेस्तरां सीरीज की शुरुआत की. उनके रेस्तरां मसालों के सही तालमेल के लिए जाने जाते हैं. देसी इंडियन फ़ूड इनके रेस्तरां में मिलता है. कई सेलेब्रिटीज़ इनके रेस्तरां का खाना चख चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम क्रूज ने भी आशा दीदी के रेस्तरां में चिकन टिक्का समेत कई डिशेज का आनंद लिया है.
बॉबी देओल (Bobby Deol)
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर बॉबी देओल भी इस बिजनेस में हैं. उनका अंधेरी में रेस्तरां चलता है. इसके अलावा उनका चाईनीज फूड का इंडियन रेस्तरां भी है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनास का रेस्तरां न्यूयार्क में है. हिन्दू रीति से विधिवत पूजा कर उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. इनका रेस्टोरेंट मिक्स्ड इंडियन फूड और सुंदर इंटीरियर के लिए फेमस है. पिछले दिनों मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मिंडी कलिंग ने उनके रेस्टोरेंट के खाने की खूब तारीफ की थी.
सुनील शेट्टी (Suniel shetty)
सुनील शेट्टी फिल्मों में आने से पहले रेस्तरां ही चलाते थे. बॉलीवुड में एंट्री के बाद भी वो इस बिजनेस में जमे रहे. आज उनका एक डायनिंग बार और एक क्लब भी है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी का वर्ली में बना आउट एंड आउट हाई रेस्तरां कई सेलेब्स की पसंद है. वहां खास सी फूड भी मिलता है. बता दें कि शिल्पा खुद भी अच्छे खाने की शौकीन हैं. इसके अलावा हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट्स ओपन किया है जिसका नाम 'बिज्जा' है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं