बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) सोशल मीडिया पर हिंदुत्व और हिंदुओं को लेकर हमेश वीडियो पोस्ट करती हैं. पायल रोहतगी के ट्वीट अकसर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों के बाद ट्वीट किया है और इस बार उनके निशाने पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) रही हैं. पायल रोहतगी ने भोपाल की नई सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को लेकर तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के नाम को लेकर ही सवालिया निशान लगा दिया है. पायल रोहतगी का मानना है कि इतिहास के विलेन के नाम पर बच्चों के नाम नहीं रखने चाहिए.
Timur ने १३९८ में Delhi तक क़ब्ज़ा किया और करोड़ों हिंदुओ को मारा था और उनका धर्म परिवर्तन किया था।यहाँ kareena के बच्चे का कोई क़सूर नहीं क्यूँकि वो तो मासूम है परंतु बात हम उस ecosystem की कर रहे हैं जहाँ एक हिंदुस्तानी माँ ने अपने बच्चे का नाम एक मुग़ल हत्यारे पर रख सकती हैpic.twitter.com/NJcQqPSh7F
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 24, 2019
अजय देवगन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किया ट्वीट, बोले- लोगों को पता है क्या सही है....
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के बहाने करीना कपूर खान को उनके बेटे तैमूर अली खान के नाम को लेकर अपने निशाने पर लिया है. पायल रोहतगी ने ट्वीट किया हैः 'तैमूर ने 1398 में दिल्ली तक कब्जा किया और करोड़ों हिंदुओ को मारा था और उनका धर्म परिवर्तन किया था. यहां करीना के बच्चे का कोई कसूर नहीं क्योंकि वो तो मासूम है परंतु बात हम उस इकोसिस्टम की कर रहे हैं जहां एक हिंदुस्तानी मां ने अपने बच्चे का नाम एक मुगल हत्यारे पर रख सकती है.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिर किया ट्रोलर्स को बोल्ड, कहा- जाकर फैक्ट्स चेक करें...
वैसे भी पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपने इस अंदाज के लिए काफी सुर्खियों में हैं. पायल रोहतगी इससे पहले भी चुनाव के मौके पर काफी गुस्से भर ट्वीट कर चुकी हैं और उनके ट्वीट काफी वायरल भी हुए थे. पायल रोहतगी लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर पहले की तरह एक्टिव हो गई हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं