कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है, और इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के शिकार लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, और आंकड़ा 4,000 के पार कर गया है. बॉलीवुड और टेलीविजन एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने देश भर में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर ट्वीट किया है. देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा, लेकिन एक्ट्रेस ने देश के हालात की ओर इशारा किया है. कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने ट्वीट में कहा है कि अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो देश में भुखमरी से लोग मर सकते हैं.
If this lockdown is extended for a long period, people will die of hunger. The only way to avoid that is to TEST and ISOLATE. TRACK and QUARANTINE. Break the chain. Contain the virus. Listen to the experts. That's how #IndiaFightsCorona. #TestKaroNa
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) April 5, 2020
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) को लेकर ट्वीट किया, 'अगर इस लॉकडाउन को लंबी अवधि के लिए बढ़ाया जाता है तो लोग भूख से मर जाएंगे. इससे बचने का एक ही तरीका है, टेस्ट और आइसोलेट. ट्रैक और क्वरांटीन. चेन को तोड़ना. वायरस को दबाकर रखना. विशेषज्ञों की सलाह को मानना. इंडिया इसी तरह कोरोना से लड़ सकता है. टेस्ट करो ना.'
Day 12 - Making new friends#21ThingsILove pic.twitter.com/U6BU6jZnny
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) April 5, 2020
बता दें कि एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने टेलीविजन से बॉलीवुड तक की अपनी बखूबी पहचान बनाई है. कृतिका कामरा ने 'यहां के हम सिकंदर', 'कितनी मोहब्बत है', 'प्यार का बंधन', 'कितनी मोहब्बत है 2', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'एक थी नायिका' और 'प्रेम या पहेली में' अहम किरदार निभाया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'मित्रों' के जरिए बॉलीवुड में भी अपना कदम रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं