
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने 'हंसी तो फंसी' के गाने पर किया डांस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कमांडो 3' है अगली फिल्म
पीली साड़ी में किया गजब डांस
फैन्स का आया मजेदार रिएक्शन
सपना चौधरी को मिली रोमांटिक धमकी, किया ये काम तो 'किडनैप हो जावेगी'- देखें Video
पवन सिंह ने अक्षरा सिंह के साथ नवरात्रि पर लगाया माता का जयकारा, Video ने मचाया तहलका
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो परिणीति चोपड़ी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' के सॉन्ग 'शेक इट लाइक शम्मी' पर डांस कर रही हैं. अदा शर्मा बेहतरीन डांस करती हैं और उनके डांस की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी होती है. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा है कि इस वीडियो की तरह मैं आने वाले दिनों में और भी डांस वीडियो पोस्ट करूंगी. ये फाइनल वीडियो नहीं है बल्कि यह रिहर्सल वीडियो है. मैं स्टेज पर जाने से पहले अपने कमरे में डांस करती हूं और उसमें नजर आने वाली कमियों को दूर करने की कोशिश करती हूं.
सुनील ग्रोवर के बाद वरुण धवन के साथ भी कर डाला सलमान खान ने ये काम, फोटो हुईं वायरल
Bigg Boss 12: जसलीन की शिवाशीष से हुई सीक्रेट टॉक, बोलीं- बाहर आकर अनपूजी के साथ रिश्ते पर सब बताऊंगी
अदा शर्मा (Adah Sharma) के इस डांस वीडियो को लगभग 6.25 लाख बार देखा गयया है. यह डांस वीडियो है ही इतना खास कि इसे बार-बार देखने का जी चाहता है, वैसे भी अदा शर्मा ने इससे पहले भी कई बेहद खूबसूरत डांस वीडियो पोस्ट किए है. अदा शर्मा ने 2008 में '1920' से बॉलीवुड में कदम रखा था. अदा शर्मा विद्युत जमवाल के साथ 'कमांडो 3' में नजर आएंगी और उनकी एक और फिल्म 'चार्ली चैप्लिन' भी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं