बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ट्विटर पर लगातार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और जामिया के छात्रों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. जीशान अय्यूब ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी के खिलाफ ट्वीट किया है. 'रांझणां' फेम एक्टर जीशान अय्यूब का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और वह एक के बाद एक CAA के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. रामचंद्र गुहा (Ramchandra Guha) की गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जीशान अय्यूब ने कहा है कि जाहिलों के लिए सबसे बड़ा खतरा पढ़ा-लिखा इंसान होता है. यही नहीं, जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने आह्वान किया है कि सीएए का विरोध करना है लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से.
साथियों, आज का दिन बहुत ज़रूरी है हमारे मुल्क के लिए। पूरा देश मिल के सामने आ रहा है। हमें रोकने कि कोशिश की जाएगी। भड़काने की भी। पर हमें अपनी बात कहनी है, शांति से, एक साथ। आवाज़ दो,......
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 19, 2019
जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी के खिलाफ ट्वीट किया है और लिखा हैः 'साथियों, आज का दिन बहुत जरूरी है हमारे मुल्क के लिए. पूरा देश मिल के सामने आ रहा है. हमें रोकने कि कोशिश की जाएगी. भड़काने की भी. पर हमें अपनी बात कहनी है, शांति से, एक साथ. आवाज दो,...'
जाहिलों के लिए सबसे बड़ा ख़तरा पढ़ा लिखा इंसान होता है। ये ख़बर इस बात का सबूत है। #releaseramchandraguha https://t.co/bzhiVDmwzA
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 19, 2019
जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और इसमें लिखाः 'जाहिलों के लिए सबसे बड़ा खतरा पढ़ा लिखा इंसान होता है. ये खबर इस बात का सबूत है. ' इस तरह जीशान अय्यूब लगातार देश के माहौल पर ट्वीट कर रहे हैं. जीशान अय्यूब ने यह ट्वीट रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी के विरोध में किया है. रामचंद्र गुहा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उसी समय उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं